Friday, April 4, 2025
HomeMAIN NEWSGUJARAT GROUNDअब गुजरात ने भी शुरू की यूसीसी लागू करने की तैयारी, एससी...

अब गुजरात ने भी शुरू की यूसीसी लागू करने की तैयारी, एससी की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में समिति का गठन

Share:

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय किया था यूसीसी का वादा

समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद उचित निर्णय : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

यूसीसी अधिनियम में आदिवासी समाज का ध्यान रखा जाएगा : हर्ष संघवी

गांधीनगर, 04 फरवरी : उत्तराखंड के बाद अब गुजरात ने भी राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को पूरे भारत में लागू करने का निर्णय किया है। तदनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों को भी समान अधिकार प्रदान करने के लिए समान नागरिक संहिता की आवश्यकता का पता लगाने के लिए पांच सदस्यों की एक समिति गठित करने का निर्णय किया है।

इस समिति का गठन उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट-एससी) की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में किया जाएगा। समिति के अन्य सदस्यों के रूप में सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस सी.एल. मीणा, एडव्होकेट आर.सी. कोडेकर, पूर्व कुलपति दक्षेश ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीताबेन श्रॉफ को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को गांधीनगर में संवाददाता सम्मेलन में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदचिह्नों पर चलते हुए गुजरात ने राज्य में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता का पता लगाने और कानून के लिए मसौदा तैयार करने के लिए इस समिति का गठन किया है। यह समिति अपनी रिपोर्ट 45 दिनों के भीतर राज्य सरकार को सौंपेगी। राज्य सरकार इस रिपोर्ट के अध्ययन के आधार पर उचित निर्णय लेगी।

पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘जो कहना, वह करना’ के कार्य मंत्र का अनुसरण करती है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, एक राष्ट्र–एक चुनाव, नारी शक्ति वंदना अधिनियम और तीन तलाक कानून आदि के संबंध में चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे एक के बाद एक पूरे हो रहे हैं।

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उसी दिशा में आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। गुजरात प्रधानमंत्री के संकल्पों को साकार करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने यूसीसी की आवश्यकता का पता लगाने और कानून का मसौदा तैयार करने के लिए समित गठित की है।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस संदर्भ में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात को दोहराते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता में आदिवासी समाज का पूरा ख्याल रखते हुए उनके नीति-नियमों, रिवाजों और कानूनों का संरक्षण किया जाएगा और इससे आदिवासी समाज के रीति-रिवाज, कानून या अधिकार किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे।

संघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, विधि सचिव पी. एम. रावल, संसदीय मामलों के सचिव सी. जे. गोठी और वैधानिक मामलों के सचिव कमलेश लाला आदि उपस्थित रहे।

Read in Gujarati: ઉત્તરાખંડ બાદ હવે ગુજરાતે શરૂ કરી યૂસીસી લાગુ કરવાની તૈયારી, એસસીના નિવૃત્ત ન્યાયાધીશ રંજના દેસાઈની અધ્યક્ષતામાં પાંચ સભ્યોની સમિતિની રચના

RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches