Wednesday, March 19, 2025
HomeGUJARAT GROUNDGANDHINAGERयूएनडब्लूटीओ द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ अवॉर्ड से सम्मानित धोरडो में आयोजित हुई...

यूएनडब्लूटीओ द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ अवॉर्ड से सम्मानित धोरडो में आयोजित हुई भारत की प्रतिष्ठित मोटरसाइकलिंग इवेंट ‘बीओबीएमसी राइडर मैनिया 2025’

Share:

31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित इस 3 दिवसीय इवेंट में भारतभर के 2000 से अधिक बाइक राइडर्स ने भाग लिया

2 फरवरी को 200 से अधिक राइडर्स ने बाइक पर की धोरडो से धोळावीरा तक की यात्रा, ‘रोड थ्रु हेवन’ पर सृजित हुए अद्भुत दृश्य

गांधीनगर, 4 फरवरी : भारत की सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित मोटरसाइकलिंग इवेंट ‘ब्रदरहुड ऑफ बुलेटीयर्स मोटरसाइकलिंग कन्सोर्टियम (बीओबीएमसी) राइडर मैनिया 2025’ का आयोजन इस वर्ष गुजरात में कच्छ रणोत्सव में किया गया। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ से सम्मानित धोरडो में बीओबीएमसी राइडर मैनिया का 22वाँ संस्करण 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक आयोजित हुआ। भारत के केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे बड़े राज्यों, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल व भूटान जैसे देशों से लगभग 2000 से अधिक बाइक राइडर्स ने इस 3 दिवसीय मोटरसाइकलिंग इवेंट में भाग लिया।

इस अवसर पर गुजरात सरकार के पर्यनट सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा, “गुजरात में विश्व स्तरीय सुदृढ़ रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर है तथा राज्य में विविधतापूर्ण लैंडफॉर्म्स हैं, जो उसे विश्व स्तरीय बाइकिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। मैं सभी बाइकर्स से कहना चाहता हूँ कि आइए, और दुनिया की सबसे सुंदर सड़क तथा सबसे शांत स्थान की यात्रा कीजिए।”

यह मोटरसाइकलिंग इवेंट गुजरात के पर्यटन को गति देगी और विशेषकर एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहन देगी। इस प्रकार की इवेंट के आयोजन से लोगों को पता चलेगा कि गुजरात में ऑफ रोडिंग, सोलो राइडिंग आदि के लिए भी काफी उज्ज्वल अवसर हैं।

गुजरात में पहली बार आयोजित हुई बीओबीएमसी राइडर मैनिया 2025

बीओबीएमसी राइडर मैनिया भारत की बहुत ही प्रतिष्ठित मोटरसाइकलिंग इवेंट है, जो पिछले 22 वर्षों से आयोजित होती है। बाइक राइडर्स के प्रतिष्ठित क्लब द्वारा यह इवेंट आयोजित की जाती है। इस वर्ष का आयोजन बुलेट बटालियन क्लब द्वारा किया गया, जो रॉयल एनफील्ड बाइक प्रेमियों का एक प्रमुख क्लब है। उल्लेखनीय है कि बीओबीएमसी बाइकर कम्युनिटी है और राइडर मैनिया उनकी एक फ्लैगशिप इवेंट है। गुजरात में यह इवेंट पहली बार आयोजित हुई है।

मिस इंडिया रनर्स-अप रेखा पांडे ने भी लिया राइडर मैनिया 2025 में भाग

उल्लेखनीय है कि धोरडो में आयोजित हुई राइडर मैनिया 2025 में मिस इंडिया रनर्स-अप रेखा पांडे ने भी एक बाइकर के रूप में भाग लिया। उन्होंने धोरडो में बाइक राइडिंग का आनंद उठाया और कहा कि सोलो राइडिंग के लिए, सोलो वुमन ट्रैवलर के लिए गुजरात बेस्ट है।

रेखा पांडे के अतिरिक्त; अन्य कई महिलाओं ने भी सोलो राइडर्स के रूप में इस इवेंट में भाग लिया, जो अलग-अलग राज्यों से गुजरात आई थीं। इसके साथ ही; एक-दो दिव्यांग लोग भी बाइक राइड करके धोरडो पहुँचे। उन्होंने धोरडो के अतिरिक्त; वहाँ आसपास के काळो डूंगर, कोटेश्वर आदि पर्यटन स्थल भी एक्सप्लोर किए। इस इवेंट के बाद वे गुजरात के अलग-अलग स्थानों की यात्रा करेंगे। जैसे कि; एक ग्रुप सौराष्ट्र जाएगा, तो दूसरा ग्रुप उत्तर गुजरात के स्थानों पर जाएगा। कोई दक्षिण गुजरात के स्थानों को एक्सप्लोर करेगा। इसके बाद वे अपनी वापसी की यात्रा शुरू करेंगे।

बीओबीएमसी राइडर मैनिया 2025 में विभिन्न एक्टिविटीज

इस 3 दिवसीय इवेंट के दौरान शॉर्ट ट्रैक रेसिंग, स्लो बाइक प्रतियोगिता तथा विंटेज मोटरसाइकिल शो जैसी विभिन्न मोटरसाइकलिंग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त; सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव म्यूजिक शो, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, रस्साखींच तथा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित हुईं। मोटरसाइकिल चलाने के शौकीनों के लिए यह समग्र इवेंट बहुत ही दिलचस्प रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गुजरात की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले गरबा एवं तलवार रास की प्रस्तुति भी की गई।

भारतभर से आए बाइक राइडर्स ने गुजराती व्यंजनों तथा गुजरात के अतिथि-सत्कार का भरपूर आनंद उठाया। बाइक राइडर्स ने धोरडो के आसपास के पर्यटन स्थल भी एक्सप्लोर किए। उन्होंने रणोत्सव की अद्भुत व्यवस्था, रण के प्राकृतिक सौंदर्य, टैंट सिटी की व्यवस्था आदि की बहुत प्रशंसा की।

राइडर मैनिया में इंदौर से भाग लेने आए श्री कुणाल भाटिया ने कहा, “गुजरात में आकर हमें बहुत अच्छा लगा। हमारा बहुत सुंदर ढंग से स्वागत किया गया। गुजरात में बाइक राइड करने के लिए बहुत अच्छी सड़कें हैं। हमारी जो राइडर मैनिया इवेंट थी, उसमें भी हमें बहुत मजा आया। मैं इसमें भाग लेकर तथा गुजरात आकर 100 प्रतिशत संतुष्ट हूँ। इसके लिए मैं गुजरात सरकार का आभार मानता हूँ।”

राइडर मैनिया 2025 में भाग लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश से पाँच महिलाओं का ‘अरुणाचल बुलेट क्लब’ नामक एक ग्रुप गुजरात आया था। इस क्लब की राखी आगमदुई ने कहा, “हम सभी ने पहली ही बार राइडर मैनिया में भाग लिया। हमारी जर्नी 15 जनवरी को किबितू से शुरू हुई थी। किबितू से गुजरात तक की हमारी जर्नी बहुत ही सुंदर रही। गुजरात की जनता का भी हम आभार मानते हैं कि ट्रैफिक की जो सिचुएशन थी, उसमें हमें साथ दिया। हम रास्ते में कहीं भटक गए, तो हमें सामने से बुलाकर सच्ची दिशा भी बताई। हम राइडर मैनिया समिति तथा गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत आभार मानते हैं।”

उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपनी जर्नी भारत के सबसे पूर्वी स्थल (ईस्टर्न मास्टर पॉइंट ऑफ इंडिया) किबितू से शुरू की थी और वे भारत के सबसे पश्चिमी स्थल (वेस्टर्न मोस्टर पॉइंट ऑफ इंडिया) कोटेश्वर तक बाइक लेकर पहुँचे थे। उनकी यह जर्नी बहुत ही शानदार रही।

लगभग 200 राइडर्स ने ‘रोड थ्रु हेवन’ से की धोरडो से धोळावीरा की यात्रा

इवेंट के तीसरे दिन सुबह धोरडो आए बाइकर्स में से लगभग 200 राइडर्स ने अपनी बाइक पर ‘रोड थ्रु हेवन’ से धोरडो से धोळावीरा तक की यात्रा की। उनकी यह यात्रा बहुत ही शानदार रही। ‘रोड थ्रु हेवन’ से गुजर रही बाइकों के कारण लोगों को अद्भुत दृश्य देखने को मिले। किसी को भी रोमांचित कर दे; ऐसे दृश्य सृजित हुए। बाहर से आए लोगों ने यहाँ कई तसवीरें खिंचवाई तथा ‘रोड थ्रु हेवन’ की सुंदरता का मन भरकर आनंद उठाया।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches

- Vadnagar development"गुजरात डिजिटल पहल""ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी""ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट""फाइबर टू द होम""स्मार्ट होम्स""हर घर कनेक्टिविटी"“SHC યોજના હેઠળ તેમને માત્ર જરૂરી ખાતરોનો મર્યાદિત માત્રામાં ઉપયોગ કરવાની ભલામણ કરવામાં આવી હતી000 કરોડ રોકાણ000 જેટલા નમુનાઓનું પૃથ્થકરણ પૂર્ણ થઇ ગયેલ છે. ઉપરાંત રવિ-2025 સીઝનમાં 2000 જેટલા માટીના નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવા માટે સજ્જ છે. સોઇલ હેલ્થ કાર્ડ યોજના ખેડૂતોને તેમની જમીનને અસરકારક રીતે સમજવા અને તેમાં સુધારો કરવામાં000 નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવાનો છે. ગુજરાત સરકાર પણ આ લક્ષ્યાંકને સમયસર હાંસલ કરવા માટે પ્રતિબદ્ધ છે000-1112 lakh tax free181 Abhayam2025 बजट215 નમૂનાઓ રાજ્ય સરકાર દ્વારા એકત્રિત કરી લેવામાં આવ્યા છે જે પૈકી 3286 નમૂનાઓનું વિશ્લેષણ કરવામાં આવ્યું હતું. વર્ષ 2024-25માં SHC યોજના હેઠળ ગુજરાત માટે ભારત સરકારનો ખરીફ ઋતુ માટેનો લક્ષ્યાંક 335