मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक ही दिन में कुल 294 करोड़ रुपए की स्वीकृति
गांधीनगर, 13 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के निरंतर विकास के लिए रोड-इन्फ्रास्ट्रक्चर को उत्तरोत्तर और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ आदिवासी क्षेत्रों को भी जन-आवश्यकताओं के अनुसार सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने का जनहितकारी दृष्टिकोण अपनाया है।
मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में राज्य के आदिवासी क्षेत्र कपराडा तहसील में मेजर ब्रिज के निर्माण, उत्तर गुजरात के विसनगर-वीजापुर मार्ग को फोरलेन बनाने और मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राज्य राजमार्ग को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक ही दिन में कुल 294 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
पटेल ने दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले के आदिवासी क्षेत्र कपराडा के 16 गाँवों की 23,000 से अधिक आबादी को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के लिए दमणगंगा नदी पर मेजर ब्रिज के निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
इस राशि से कपराडा के भूरवड से दमणगंगा नदी के सामने के टुकवाडा को जोड़ने वाले ब्रिज का निर्माण होगा। परिणामस्वरूप स्कूल जाने वाले आदिवासी ग्रामीण छात्र, खानवेल और सिलवासा जीआईडीसी में नौकरी और रोजगार के लिए जाने वाले लोगों को आवागमन में अधिक सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा; राज्य के दो अन्य मार्गों को भी फोरलेन में परिवर्तित करने का निर्णय किया गया है। इसके तहत, मुख्यमंत्री ने मेहसाणा जिले के विसनगर से वीजापुर के 24 किलोमीटर लंबे मार्ग को वर्तमान 7 मीटर चौड़ाई से बढ़ाकर फोरलेन बनाने के लिए 136.16 करोड़ रुपए आवंटित करने की मंजूरी दी है।
विसनगर से वीजापुर जाने वाले इस मार्ग पर हिम्मतनगर, मोडासा, इडर और महीसागर के लुणावाडा की ओर जाने वाले भारी वाहन गुजरते हैं। इनके ट्रैफिक भार को कम करने और अन्य वाहनों को अधिक सुविधाजनक मार्ग प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय किया गया है।
इसके अतिरिक्त; मुख्यमंत्री ने मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाले आणंद-करमसद-सोजित्रा-तारापुर रोड को भी 10 मीटर चौड़ाई से बढ़ाकर फोरलेन बनाने के लिए 132 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। फोरलेन निर्माण के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क, प्रोटेक्शन वॉल, रोड फर्नीचर और अन्य कार्यों के लिए भी यह राशि उपयोग में लाई जाएगी।
इस निर्णय के परिणामस्वरूप मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के वाहन यातायात, तारापुर, पेटलाद, सोजित्रा तहसील के नागरिकों, आणंद जीआईडीसी के वाहन यातायात और वल्लभ विद्यानगर में अध्ययन के लिए आने-जाने वाले छात्रों को व्यापक लाभ मिलेगा।