अहमदाबाद, 14 जनवरी : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में आम लोगों के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ मकर संक्रांति के इस हर्षोल्लासपूर्ण उत्सव में सहभागी हुए।
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने शांतिनिकेतन सोसायटी को सुंदर और रंग-बिरंगी पतंगों एवं रंगोली से सजाया था। शाह के आगमन पर सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस मौके पर ढोल-नगाड़ों की थाप और सांस्कृतिक नृत्य के साथ महानुभावों का स्वागत-सत्कार किया गया।



शाह और पटेल ने सोसाइटी के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके साथ ही शाह ने सोसाइटी की छत पर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहऔर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, गुजरात प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिपिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष हितेशभाई बारोट, शांतिनिकेतन सोसाइटी के चेयरमैन किरीटभाई पटेल, थलतेज वार्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदूभाई पटेल, कई स्थानीय अग्रणी और पार्षदों सहित अहमदाबाद महानगर पालिका के पदाधिकारी उपस्थित रहे।