Sunday, March 23, 2025
HomeGUJARAT GROUNDAHMEDABADकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अत्याधुनिक सुविधाओं...

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस लाइन और घाटलोडिया पुलिस स्टेशन का शिलान्यास

Share:

गुजरात राज्य की सेवा, सुरक्षा और शांति के लिए सदैव तत्पर पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 2 बीएचके (55 वर्ग मीटर) आवास : 920 पुलिस परिवारों के लिए बनेंगे 13 मंजिल वाले 18 टावर

अहमदाबाद, 14 जनवरी : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मकर संक्रांति के पावन दिवस पर अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र में शहर पुलिस तंत्र की अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राज्य की सबसे बड़ी पुलिस लाइन तथा घाटलोडिया पुलिस स्टेशन का शिलान्यास कर एक बड़ी भेंट दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम लिमिटेड की ओर से घाटलोडिया पुलिस स्टेशन इमारत और 920 पुलिस परिवारों के लिए 13 मंजिल वाले 18 टावरों का निर्माण किया जाएगा।

राज्य में शहर पुलिस तंत्र की अति आधुनिक सुविधाओं से लैस सबसे बड़ी पुलिस लाइन अहमदाबाद में आकार लेगी।
गुजरात राज्य की सेवा, सुरक्षा और शांति के लिए सदैव तत्पर रहने वाले कर्मनिष्ठ पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए इन टावरों में 2 बीएचके (55 वर्ग मीटर) आवास उपलब्ध होंगे। इस अद्यतन पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवारों को 930 कारों के लिए बेसमेंट पार्किंग, प्रत्येक टावर में दो लिफ्ट, ओपन गार्डन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर रूफटॉप और इलेक्ट्रिसिटी बैकअप सहित उत्तम एवं आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

टावर में 10 दुकानें भी बनाई जाएंगी ताकि यहां रहने वाले लोगों को सब्जी, दूध और दूध से बने उत्पाद, हेयर कटिंग सैलून, एटीएम, अनाज पीसने की चक्की जैसे रोजमर्रा के जीवन के लिए आवश्यक सामान और सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध हो सके। पुलिस परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में यहां सीपीसी कैंटीन भी खोलने की योजना है।
13 मंजिल वाले इन 18 टावरों में बुनियादी सुविधाओं- जैसे कि रसोई, एक अटैच और एक कॉमन टॉयलेट तथा अन्य सुविधाओं के साथ फर्निश्ड आवास प्रदान किए जाएंगे।
राज्य में शहर पुलिस तंत्र की सबसे बड़ी पुलिस लाइन की विशेषता यह है कि यहां इनबिल्ड पुलिस स्टेशन होगा। इसके लिए किसी एक टावर की दो मंजिलों को पुलिस स्टेशन के रूप में तब्दील किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों भूमिपूजन के बाद इस पुलिस लाइन के आकार लेने से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के पुलिसकर्मियों को सुविधाजनक घर और आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के राज्य सरकार के प्रयासों में एक और सोपान जुड़ेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक, गृह सचिव निपुणा तोरवणे और अहमदाबाद शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches