About Bhavy Bhaarat News
‘भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है, जिसका शुभारंभ 18 अप्रैल, 2020 (वैशाख कृष्ण 11, विक्रम संवत् 2077 – ચૈત્ર વદ 11, વિક્રમ સંવત્ 2076) शनिवार को हुआ।
‘भव्य भारत न्यूज़’ के लिए यह दिवस सुनिश्चित करने के पीछे अवश्य ही प्रचलित अंग्रेज़ी कैलेण्डर के दिनांक 18 अप्रैल का महत्व है, परंतु संयोग से भारतीय सनातन कैलेण्डर में इस दिन पवित्र ‘वरुथिनी’ एकादशी भी पड़ने से इस दिवस की ऐतिहासिक महत्ता में शुभ वर्तमान का भी सम्मिश्रण हो गया। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की एक विशेषता यह है कि यह अपने पाठकों को न केवल राजभाषा (राष्ट्रभाषा) हिन्दी, अपितु अपने उद्भव स्थान अर्थात् गुजरात के पाठकों की सुगमता के लिए गुजराती (ગુજરાતી) में भी ‘भव्य भारत’ की भव्यता, दिव्यता, प्राचीनता एवं आधुनिकता का दर्शन कराने का प्रयास करेगा।