Sunday, March 23, 2025
HomeENTERTAINMENTछह साल बाद फिर किसी लड़की के ‘नैनों’ पर निहाल हुआ देश

छह साल बाद फिर किसी लड़की के ‘नैनों’ पर निहाल हुआ देश

Share:

2019 में अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर आँखें मटका कर बनी थीं इंटरनेट सेंसेशन

अब प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की मांजरी आँखों ने मोहा

प्राकृतिक सुंदरता ने एक साधारण लड़की को इंटरनेट पर रातों-रात बनाया वायरल

सोशल मीडिया पर ‘साँवली, आँखों, नैनों’ शब्द वाले गानों के साथ छाई मोनालिसा

अहमदाबाद, 18 जनवरी : अगले महीने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आने वाला है, लेकिन ठीक छह साल पहले वैलेंटाइन डे के ही मौसम में देश एक 18 वर्षीय लड़की के नैनों का दीवाना हो गया था। वह लड़की अभी तो दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू ही करने वाली थी, परंतु पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उसने दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे भारत को अपने नैनों पर नचा दिया। उस लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश वारियर, जो एक फिल्म अभिनेत्री हैं।

प्रिया प्रकाश वारियर जहाँ फरवरी-2019 में अपनी पहली फिल्म ‘ओरू आदर लव’ के एक गीत में नैन मटक्का कर पूरे देश में इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं, वहीं अब लगभग छह साल बाद देश फिर एक बार किसी लड़की के नैनों तथा प्राकृतिक सौंदर्य पर निहाल हो गया है। यह लड़की कोई अभिनेत्री या बड़ी सेलेब्रिटी नहीं है, बल्कि एक साधारण लड़की है, जो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माला बेच रही है। इसका नाम मोनालिसा है और देश में मोनालिसा की मांजरी आँखों तथा कुदरती खूबसूरती जबर्दश्त वायरल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग मोनालिसा के वीडियो को ‘साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें…, इस जहाँ की नहीं हैं तुम्हारी आँखें…, आँखों की गुस्ताखियाँ…., तेरे मस्त-मस्त दो नैन…’ जैसे गीतों के साथ शेयर कर रहे हैं।

सादगी के साथ सुंदरता का दृष्टांत बनीं मोनालिसा जितनी तेजी से वायरल हुईं और रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गईं, उसने छह साल पहले फरवरी-2019 में वायरल हुई अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की याद दिला दी। उल्लेखनीय है कि प्रिया वारियर भी चंद सेकंड्स के अपने एक वीडियो के कारण रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। अपनी पहली फिल्म के एक गीत में उन्होंने जिस अंदाज में नैन मटकाए थे, उस पर पूरा देश फिदा हो गया था और प्रिया रातों-रात लोकप्रियता के सातवें आसमान पर पहुँच गई थीं, जबकि वे अभी डेब्यू ही कर रही थीं, लेकिन प्रिया ने फिल्म रिलीज होने से पहले अपने नैनों की चंचलता से पूरे देश को दीवाना बना दिया था।

कुछ ऐसा ही मोनालिसा के साथ भी हुआ है। मोनालिसा इंदौर में रहती हैं। वे महाकुंभ में परिवार की कमाई के लिए आई हैं। वे माला बेचती हैं; लेकिन मोनालिसा अपनी खूबसूरती, आखों के रंग और अपनी मुसकुराहट के लिए चर्चाओं में आ गई हैं। मोनालिसा आंखों की वजह से कुंभ में छाई हुई हैं। उनकी आखों की तारीफ हर कोई कर रहा है। उनका पहनावा और उस पर ज्वेलरी उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं। वे भीड़ में काफी अलग दिख रही हैं।

महाकुंभ में श्रद्धा, आस्था, भक्ति और पवित्र स्नान तथा लाखों साधु-संतों एवं करोड़ों नागरिकों की भीड़ में जहाँ एक ओर कई साधु-संत अपनी सिद्धियों के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, तो कई साध्वियों को उनकी सुंदरता ने चर्चा में ला दिया है, लेकिन इन सब व्यक्ति विशेषों के बीच इंदौर की साधारण परिवार की मोनालिसा अचानक कैमरा में माला बेचती हुई ऐसे कैद हुई कि उसकी प्राकृतिक सुंदरता तथा नीली-मांजरी आँखें पूरे देश पर छा गईं।

देखते ही देखते मोनालिसा इतनी वायरल और विख्यात हो गईं कि महाकुंभ में पहुँच रहे लोग जहाँ मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर बैठे लोग मोबाइल पर मोनालिसा की मांजरी व मोहक आँखों वाली सुंदरता पर निहाल हो रहे हैं। छह साल पहले देश जिस प्रकार प्रिया प्रकाश वारियर की आँखों का दीवाना हुआ था, उसी प्रकार छह साल बाद अब मोनालिसा की मांजरी-नीली आँखों पर निहाल हो गया है।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches