वसंत पंचमी के दिन 7 नवयुगल बंधेंगे परिणय सूत्र से
अहमदाबाद, 28 जनवरी : अहमदाबाद महानगर में आगामी 2 फरवरी वसंत पंचमी के दिन कोष्टी समाज का 26वाँ समूह विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है।
कोष्टी समाज, अहमदाबाद की ओर से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वसंत पंचमी के पावन अवसर पर यानी 2 फरवरी, 2025 रविवार की शाम घोडासर स्थित स्मृति मंदिर मैदान में इस समूह विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अब तक हुए पंजीकरण के अनुसार इस 26वें समूह विवाह समारोह में 7 नवयुगल परिणय सूत्र से बंधेंगे।
समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश हरीलाल कोष्टी के अनुसार समाज की ओर से पिछले 25 वर्षों से समूह विवाह का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है और इस बार 26वाँ समूह विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है। चंद्रप्रकाश कोष्टी ने कहा, “जिन लोगों की संतानों का विवाह सुनिश्चित हो गया हो और वे समूह विवाह समारोह में शामिल होना चाहते हों, तो उनके लिए अभी भी नाम पंजीकरण कराने का अवसर खुला है।”

उन्होंने कहा कि समाज में व्यवकारी तथा आडंबरी विवाह समारोहों का चलन बना हुआ है, परंतु समूह विवाह में शामिल होकर ऐसे व्यर्थ खर्चों से बचा जा सकता है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समूह विवाह समारोह में शामिल होकर मितव्ययी समूह विवाह परंपरा को प्रोत्साहन दें।
उन्होंने बताया कि कोष्टी समाज, अहमदाबाद द्वारा इस वर्ष 26वाँ समूह विवाह समारोह वसंत पंचमी की शाम घोडासर में निगम सोसाइटी रोड स्थित स्मृति मंदिर मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस बार के समूह विवाह समारोह में कुल 7 नवयुगलों ने हिस्सा लिया है। समूह विवाह समारोह के विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार बारात आगमन का समय शाम 4 बजे का निर्धारित किया गया है और हस्तमिलाप का समय शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है। इसी बीच भोजन समारोह भी होगा और कन्या विदाई का समय रात 9 बजे निर्धारित किया गया है।
इस समूह विवाह में शामिल होने वाले नवयुगलों तथा उनके अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए समाज के अध्यक्ष ने कहा कि समाज की ओर से आगामी समय में समूह विवाह के प्रति लोगों की रुचि जागृत करने के निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे, ताकि अगले वर्ष आयोजित होने वाले समूह विवाह समारोह में सहभागी होने वाले नवयुगलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।
कोष्टी समाज, अहमदाबाद द्वारा आयोजित 26वें समूह विवाह समारोह में सहभागी हो रहे नवयुगलों के नाम इस प्रकार हैं :
(1) पूजा तीरथभाई कोष्टी संग रोनक दिनेशभाई कोष्टी
(2) दिव्या हसमुखभाई कोष्टी संग हितेश रमेशभाई कोष्टी
(3) निशाबेन राजेन्द्रभाई कोष्टी संग तेजस विजयभाई कोष्टी
(4) नीतूकुमारी रामलाल कोष्टी संग जसवंत इन्द्रकुमार कोष्टी
(5) दिव्या तीरथभाई कोष्टी संग राहुल धर्मेन्द्रभाई कोष्टी
(6) भूमि जयकिशनभाई कोष्टी संग मोहनीश नंदकिशोरभाई कोष्टी
(7) दीप्सिका तुलसीराम कोष्टी संग विजय दिनेशभाई कोष्टी