Wednesday, March 19, 2025
HomeGUJARAT GROUNDAHMEDABADमुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने ग्रामीण स्तर के 16 छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों...

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने ग्रामीण स्तर के 16 छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 37.80 करोड़ रुपए के आवंटन को दी सैद्धांतिक मंजूरी

Share:

मुख्यमंत्री और गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के बीच हुई बैठक

जिलों के छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों के विकास से ग्रामीणों में हर्ष : रावल

गांधीनगर, 7 अक्टूबर, 2023 : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के ग्रामीण स्तर के छोटे देवस्थानों के विकास के लिए 37.80 करोड़ रुपए के आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड (जीपीवाईवीबी) को अलग-अलग संस्थाओं और ट्रस्टों की ओर से छोटे-बड़े तीर्थस्थानों के विकास के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिन पर मुख्यमंत्री ने विचार करते हुए यह मंजूरी दी है।

जीपीवाईवीबी के सचिव आर.आर. रावल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में गांधीनगर में जीपीवाईवीबी के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने बोर्ड की ग्रामीण स्तर के देवस्थानों के विकास से संबंधित प्रस्तावों को स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री ने जिन देवस्थानों के सर्वांगीण विकास के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है, उनमें वडोदरा जिले के 4 तीर्थस्थानों के विकास के लिए 7.45 करोड़ रुपए के कार्यों को मंजूरी दी गई है। वडोदरा जिले के इन 4 तीर्थस्थानों में शिनोर तहसील के बरकाल गांव में स्थित व्यासेश्वर महादेव, डभोई स्थित गढभवानी माताजी मंदिर, रायपुर स्थित भाथीजी मंदिर और पादरा तहसील के डबका गांव में स्थित महीसागर माता मंदिर का समावेश होता है।

इसी तरह, मेहसाणा जिले के 6 तीर्थस्थानों के विकास के लिए 15.66 करोड़ रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इन तीर्थस्थानों में ऊंझा तहसील के उपेरा गांव में स्थित ठाकोरजी मंदिर, ऊंझा के उनावा गांव में स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर तथा शनिदेव मंदिर, कड़ी में स्थित दशामां मंदिर और विसनगर तहसील के वालम गांव में स्थित कृष्ण मंदिर का समावेश होता है।

बैठक में अहमदाबाद जिले की धोळका तहसील के मोटी बोरु गांव में स्थित भेटडिया भाण मंदिर के विकास कार्यों के लिए 4.09 करोड़ रुपए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

पाटण जिले की समी तहसील के वुराणा गांव में स्थित खोडियार माता मंदिर तथा तालाब सुंदरीकरण के कार्यों के लिए 4.48 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

राजकोट जिले में जेतपुर तहसील के कागवड़ गांव में स्थित खोडलधाम मंदिर के विकास कार्यों के लिए 1.64 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के मेढासण गांव में स्थित रिद्धि-सिद्धि गणपति मंदिर के विकास कार्यों के लिए 1.30 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

मेहसाणा जिले के चंद्रासण गांव में स्थित राज्य सरकार के स्वामित्व वाले चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के विकास कार्यों के लिए 47.57 लाख रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी और पाटण जिले के भुतियावासणा में स्थित भुतेश्वर महादेव मंदिर के विकास कार्यों के लिए 2.70 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। रावल ने बताया कि ग्रामीण स्तर के विशाल समुदायों की आस्था के केंद्र समान देवस्थानों के विकास के लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने से धर्मप्रेमी जनता आनंद और उल्लास के साथ कृतज्ञता व्यक्त कर रही है। बड़े यात्राधामों के साथ-साथ छोटे-छोटे देवस्थानों के विकास की सरकार की नीति की विशेषकर ग्रामीण समाज में प्रशंसा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches

- Vadnagar development"गुजरात डिजिटल पहल""ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी""ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट""फाइबर टू द होम""स्मार्ट होम्स""हर घर कनेक्टिविटी"“SHC યોજના હેઠળ તેમને માત્ર જરૂરી ખાતરોનો મર્યાદિત માત્રામાં ઉપયોગ કરવાની ભલામણ કરવામાં આવી હતી000 કરોડ રોકાણ000 જેટલા નમુનાઓનું પૃથ્થકરણ પૂર્ણ થઇ ગયેલ છે. ઉપરાંત રવિ-2025 સીઝનમાં 2000 જેટલા માટીના નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવા માટે સજ્જ છે. સોઇલ હેલ્થ કાર્ડ યોજના ખેડૂતોને તેમની જમીનને અસરકારક રીતે સમજવા અને તેમાં સુધારો કરવામાં000 નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવાનો છે. ગુજરાત સરકાર પણ આ લક્ષ્યાંકને સમયસર હાંસલ કરવા માટે પ્રતિબદ્ધ છે000-1112 lakh tax free181 Abhayam2025 बजट215 નમૂનાઓ રાજ્ય સરકાર દ્વારા એકત્રિત કરી લેવામાં આવ્યા છે જે પૈકી 3286 નમૂનાઓનું વિશ્લેષણ કરવામાં આવ્યું હતું. વર્ષ 2024-25માં SHC યોજના હેઠળ ગુજરાત માટે ભારત સરકારનો ખરીફ ઋતુ માટેનો લક્ષ્યાંક 335