Wednesday, March 19, 2025
HomeBBN-EXCLUSIVELOCKDWON : 18 मई से ‘खुलेगा’ आधा भारत, आपका क्या होगा ?...

LOCKDWON : 18 मई से ‘खुलेगा’ आधा भारत, आपका क्या होगा ? जानने के लिए देखिए Complete Zone List

Share:

रिपोर्ट : कन्हैया कोष्टी
अहमदाबाद (12 मई, 2020)। वैश्विक महामारी कोविड 19 के विरुद्ध विगत 48 दिनों से लॉकडाउन नामक शस्त्र से युद्ध लड़ रहे भारत में चहुँओर एक ही प्रश्न गूंज रहा है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 आएगा ? यद्यपि अधिकांश लोग इस प्रश्न का उत्तर भी जानते हैं कि लॉकडाउन 4.0 का आना सुनिश्चित है, परंतु यह भी सुनिश्चित है कि देश के आधे से अधिक भूभाग से लॉकडाउन की उल्टी गिनती आरंभ हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना संकट के दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 मई को हुई मैराथन मंत्रणा का निष्कर्ष यही निकल कर आया है कि कोरोना संक्रमण के मामले में रेड ज़ोन घोषित किए गए क्षेत्रों में लॉकडाउन 4.0 आएगा, परंतु ऑरेंज ज़ोन कई कड़ी शर्तों तथा ग्रीन ज़ोन में अनेक रियायतों के साथ लॉकडाउन 4.0 में ढिलाई दी जाएगी।

आधे भारत में समाप्त हो जाएगा लॉकडाउन, परंतु….

लॉकडाउन 4.0

कुल मिला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्रियों की मंत्रणा से स्पष्ट है कि ग्रीन ज़ोन में 18 मई, 2020 से लॉकडाउन लगभग समाप्त हो जाएगा, परंतु कोरोना से सतर्कता के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों व शर्तों का पालन अवश्य ही करना होगा। केन्द्र सरकार ने राज्यों से प्राप्त डाटा के आधार पर कोरोना ज़ोन्स की 30 अप्रैल को जो नई सूची बनाई है, उसमें ग्रीन ज़ोन में पड़ने वाले जिलों की संख्या 319 है। इससे स्पष्ट है कि देश के 733 से जिलों में से 50 प्रतिशत जिलों में जीवन फिर गति पकड़ेगा। आर्थिक गतिविधियाँ आरंभ होंगी। 56 दिनों के बाद लोग 18 अप्रैल से घरों से निकल सकेंगे, ऑफिस-दुकानें खोले जा सकेंगे। लोग काम-धंधा कर सकेंगे।

ऑरेंज-ग्रीन ज़ोन में लॉकडाउन 4.0 तय

लॉकडाउन 4.0

केन्द्र सरकार की सूची के अनुसार देश में 733 में से 284 जिले ऑरेंज ज़ोन में, जबकि 130 जिले रेड ज़ोन में हैं। इसका अर्थ है कि 414 जिलों में 18 अप्रैल से लॉकडाउन 4.0 आरंभ होना सुनिश्चित है। इसमें ऑरेंज ज़ोन में तो कड़ी शर्तों के साथ लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी जाएँगी, परंतु रेड ज़ोन में पड़ने वाले 130 जिलों के लोगों को 56 दिनों यानी 17 मई के बाद भी लॉकडाउन में ही रहना होगा। इन 130 जिलों में लॉकडाउन की सभी कड़ी शर्तें व नियम पहले की तरह लागू रहेंगे।

निम्न सूची से जानिए आपके यहाँ लॉकडाउन रहेगा या जाएगा ?

रेड ज़ोन जिले

दक्षिण अंडमान, कुर्नूल, गुंटूर, कृष्णा, चित्तूर, एसपीएसआर नेल्लोर, मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया, चंडीगढ़, रायपुर, दक्षिण पूर्व दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तर दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, शहदरा, पूर्व दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आणंद, बनासकाँठा, पंचमहाल, भावनगर, गांधीनगर, अरवल्ली, सोनीपत, फ़रीदाबाद, बांदीपोरा, शोपियाँ, अनंतनाग, श्रीनगर, रांची, बेंगलुरू शहर, मैसूर, बेंगलुरू ग्राम्य, कन्नूर, कोट्टयम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़, देवास, ग्वालियर, मुंबई, पुणे, ठाणे, नाशिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगाँव, मुंबई उपनगर, जयपुर, भद्रक, बालासौर, जालंधर, पटियाला, लुधियाना, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बाँसवाड़ा, झालावाड़, चेन्नई, मदुरै, नमक्कल, तंजावुर, चेंगलपट्टू, थिरुवैल्लूर, तिरुपुर, रानीपेट, विरुधुनगर, थिरुवरुर, वेल्लोर, कांचीपुरम्, आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोज़ाबाद, गौतम बुद्धनगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा), बुलंदरशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुज़फ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली, हरिद्वार, कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मिदनापोर, पर्व मिदनापोर, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिमपोंग, मालदा,

ऑरेंज ज़ोन जिले

पश्चिम गोदावरी, वाएसआर (कडापा), अनंतपुर, प्रकासम, पूर्व गोदावरी, श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम्, ढुबरी, मोरीगाँव, गोलपाड़ा, नालंदा, कैमूर (भाबुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारन, नवादा, लखीसराय, बाँका, वैशाली, दरभंगा, जहनाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया, कोरबा, राजकोट, भरूच, बोटाद, नर्मदा, छोटा उदेपुर, महिसागर, मेहसाणा, पाटण, खेडा, वलसाड, दाहोद, कच्छ, नवसारी, गीर सोमनाथ, डांग, साबरकाँठा, तापी, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, गुरुग्राम, नुह, पानीपत, पंचकूला, पलवल, रोहतक, हिसार, अंबाला, झज्जर, भिवानी, कथल, कुरुक्षेत्र, कर्नाल, जींद, सिरसा, यमुनानगर, फतेहाबाद, चरखी दादरी, उना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सीरमपुर, सोलन, बारामुला, कुपवाड़ा, गांदरबाल, जम्मू, उधमपुर, कुलगाम, बडगाम, सांबा, कठुआ, राजौरी, रामबन, रीसी, बोकारो, गढ़वाल, धनबाद, देवघर, हज़ारीबाग़, सिमदेगा, गिरीडीह, कोडरमा, जामतारा, बेलगावी, विजयपुरा, कलबुर्गी (गुलबर्ग), बागलकोट, मांड्या, बेल्लारी, धारवाड, दक्षिण कन्नड, बीदर, चिक्काबल्लापुरा, गडग, उत्तर कन्नड, तुमकुरु, कासरगोड, इडुक्की, कोझिकोड, कोल्लम, पलक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, तिरुवनंतपुरम्, अलप्पुझा, थ्रिसूर, लेह लद्दाख, कारगिल, खरगौन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगार मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, शिवपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरडा, बेतुल, विदिशा, मुरैना, रायगढ़, अहमदनगर, अमरावती, बुलढाणा, नंदूरबार, कोल्हापुर, हिंगरोली, जालना, नांदेड़, चंद्रपुर, परभणी, सांगली, लातूर, भंडारा, बीड, पूर्व खासी हिल्स, खोरधा, सुंदरगढ़, केंद्रपाड़ा, कोरापुट, धेंकनल, कालाहांडी, पॉण्डिचेरी, सास नगरी (मोहाली), पठानकोट, मानसा, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, फिरोज़पुर, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, गुरदासपुर, बरनाला, टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनूँ, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, डंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चुरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद, थेनी, टेंकासी, नागलपट्टिनम्, डिंडीगुल, विल्लुपुरम्, कोयम्बटूर, कुडलोर, सलमे, करूर, तुतिकोरन, तिरुचिरापल्ली (त्रिची), तिरुपथुर, कन्याकुमारी, तिरुवन्नमलाई, रामनाथपुरम, तिरिुनेवेली, द नीलगीरी, सिवगंगा, पेरंबदूर, कल्लकुरीचि, ऐयलूर, इरोड, पुडुक्कोट्टाई, धरमपुरी, हैदराबाद, सूर्यपेट, रंगारेड्डी, मेडचाई मलकाजगिरी, विकाराबाद, वारंगल नगर, निज़ामाबाद, जोगुलांबा गडवाल, निर्मल, नालगोंडा, आदिलाबाद, सांगारेड्डी, कामरेड्डी, कोमारम भीम असीफाबाद, करीमनगर, खम्म, महबूबनगर, जगितियाल, राजन्ना सिरसिल्ला, जयशंकर भूपालपैली, मेडक, जलगाँव, नारायणपेट, मारचेरियल, उत्तर त्रिपुरा, गोमाती, गाज़ियाबाद, हापुड़, बाग़पत, बस्ती, बदायूँ, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आज़मगढ़, मैनपरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, गाज़ीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झाँसी, हरदोई, कौसांबी, देहरादून, नैनीताल, हूगली, पश्चिम बर्धमान, नादिया, पूर्व बर्धमान, मुर्शिदाबाद,

ग्रीन ज़ोन जिले

निकोबार, उत्तर-मध्य अंडमान, विजयनगरम्, लोहित, चंगलांग, पूर्व कमेंग, पूर्व स्लांग, कुरुंग कुमे, लॉअर दिबांग घाटी, लॉअर सुबांसिरी, पापुम परे, तवांग, तिराप, अपर सियांग, अपर सुबांसिरी, पश्चिम कमेंग, पश्चिम सियांग, अंजाव, लॉन्गडिंग, क्रा डाडी, नमसाई, सियांग, कामले, लॉअर सियांग, पाक्के केस्सांग, लेपा राडा, शी योमी, गोलाघाट, करीमगंज, नलबाड़ी, हायलकंडी, कैचर, कामरूप, लखिमपुर, कामरूप मेट्रो, दक्षिण सालमाड़ा मान्काचार, बारपेटा, बोंगाईगाँव, दरंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, कार्बी आंगलॉन्ग, कोकराझार, दिमा हसाओ, सिवसागर, सोनितपुर, तिनसुकिया, चिरंग, बाक्सा, उडलगुड़ी, बिस्वनाथ, मजूली, चराईदेव, होजाई, पश्चिम कार्बी आंगलॉन्ग, शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुज़फ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, शिओहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सूरजपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, बस्ता, दंतेवाडा, धमतरी, जंजगिर-चम्बा, जाशपुर, कांकेर, कबीरधाम, कोरिया, महासमुंद, राजगढ़, सरगुजा, बीजापुर, नयरनपुर, सुकमा, कोंडागाँव, बलोडा बज़ार, गरीवाबंद, बलोड, मुंसेली, बलरामपुर, बेमेतारा, दादरा व नगर हवेली, दमण, दीव, उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा, मोरबी, अमरेली, पोरबंदर, जूनागढ, देवभूमि द्वारका, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल व स्पीति, मंडी, शिमला, पुलवामा, किश्तवाड़, डोडा, छतरा, दुमका, पूर्व सिंहभूम, गोड्डा, गुमला, लातेहर, लोहरडागा, पकुर, पलामू, साहेबगंज, सरायकेला खारसावन, पश्चिम सिंहभूमि, खूंटी, रामगढ़, दावणगिरी, उडूपी, चामराजनगर, चिक्कमंगलुरू, चित्रदुर्ग, हासन, हवेरी, कडागू, कोलार, कोप्पल, रायचूर, शिवमोग्गा, रामनगर, यादगिर, एर्नाकुलम, वायनाड, लक्षद्वीप, रेवा, अशोकनर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मांडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सिहोर, सियोनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी, उस्मानाबाद, वाशिम, सिंधदुर्ग, गोंडिया, गढचिरौली, वर्धा, पूर्व गारो हिल्स, पश्चिम जैंतिया हिल्स, राय भोई, दक्षिण गारो हिल्स, पश्चिम गारो हिल्स, पश्चिम खासी हिल्स, उत्तर गारो हिल्स, पूर्व जैंतिया हिल्स, दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स, दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स, इम्फाल पश्चिम, थाऊबाई, बिशनपुर, चंदेल, चूड़चंद्रपुर, इम्फाल पश्चिम, सेनापति, तमेंगलॉन्ग, उखरूल, काकचिंग, कांगपोक्पी, जिरीबम, नॉने, फेरज़ावी, तेंगनौपाल, कामजॉन्ग, ऐज़ावी, चंफाई, कोलसिब, लोंग्टलाई, लुंगेई, मामिट, सैहा, सेरछिप, हन्पथियाल, सैतौल, खॉज़ावी, दीमपुरा, कोहिमा, मोकोकचंगल, मॉन, फेक, तुएनसांग, वोखा, झुन्हेबोटो, पेरेन, किफिरे, लॉन्गलेंग, कटक, पुरी, औगुल, बालांगिर, बोउध, देवगढ़, गजपति, गंजम, जगतसिंहपुर, झारसुगड़ा, कंधमाल, केंदुलझाड़, मलकानगिरी, मयूरभंज, नबरंगपुर, नयागढ़, नौपाडा, रायगाडा, संबलपुर, सोनेपुर, कराईकट, महेस, यनम, रूपनगर (रोपड़), फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, फाज़िल्का, बरन, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, उत्तर सिक्किम, पूर्व सिक्किम, दक्षिण सिक्किम, पश्चिम सिक्किम, कृष्णागिरी, पेड्डापल्ली, नागरकुर्नूल, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद, सिद्दीपेट, वारंगल ग्राम्य, वानपार्थी, यादाद्रि भुवनगिरी, धलाई, दक्षिण त्रिपुरा, पश्चिम त्रिपुरा, खोवाई, सिपाहीजाला, उनाकोटि, बाराबंकी, खेरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहाँपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी, उधम सिंह नगर, अलमोड़ा, पौरी गढ़वाल, बागेश्वर, चमौली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, उत्तर दिनाजपुर, बांकुरा, बीरभूम, कूच बिहार, दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, अलीपुरद्वार, झाड़ग्राम
Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches

- Vadnagar development"गुजरात डिजिटल पहल""ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी""ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट""फाइबर टू द होम""स्मार्ट होम्स""हर घर कनेक्टिविटी"“SHC યોજના હેઠળ તેમને માત્ર જરૂરી ખાતરોનો મર્યાદિત માત્રામાં ઉપયોગ કરવાની ભલામણ કરવામાં આવી હતી000 કરોડ રોકાણ000 જેટલા નમુનાઓનું પૃથ્થકરણ પૂર્ણ થઇ ગયેલ છે. ઉપરાંત રવિ-2025 સીઝનમાં 2000 જેટલા માટીના નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવા માટે સજ્જ છે. સોઇલ હેલ્થ કાર્ડ યોજના ખેડૂતોને તેમની જમીનને અસરકારક રીતે સમજવા અને તેમાં સુધારો કરવામાં000 નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવાનો છે. ગુજરાત સરકાર પણ આ લક્ષ્યાંકને સમયસર હાંસલ કરવા માટે પ્રતિબદ્ધ છે000-1112 lakh tax free181 Abhayam2025 बजट215 નમૂનાઓ રાજ્ય સરકાર દ્વારા એકત્રિત કરી લેવામાં આવ્યા છે જે પૈકી 3286 નમૂનાઓનું વિશ્લેષણ કરવામાં આવ્યું હતું. વર્ષ 2024-25માં SHC યોજના હેઠળ ગુજરાત માટે ભારત સરકારનો ખરીફ ઋતુ માટેનો લક્ષ્યાંક 335