प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों को गांधी जयंती के पूर्व दिन पर सामूहिक श्रमदान द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए किए गए आह्वान को मुख्यमंत्री सहित समग्र गुजरात ने अपनाकर ‘एक तारीख, एक घण्टा, एक साथ ‘ के सूत्र को स्वच्छता सफ़ाई द्वारा साकार किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया क्षेत्र में लक्ष्मणगढनो टेकरो, साईंबाबा मंदिर चार रास्ता मार्ग पर इस श्रमदान में सहभागी हुए।
उन्होंने राज्य में इस अभियान में सभी नागरिकों को जुड़ने तथा जहाँ स्वच्छता वहाँ प्रभुता के मंत्र को सार्थक करने का अनुरोध किया।