Sunday, March 23, 2025
HomeGUJARAT GROUNDAHMEDABAD‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण के तहत राज्य के 40 हजार...

‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण के तहत राज्य के 40 हजार से अधिक स्कूलों के 61.50 लाख से अधिक छात्रों ने प्रधानमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण देख प्रेरक मार्गदर्शन प्राप्त किया

Share:

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने ‘परीक्षा पे चर्चा-2025’ कार्यक्रम के अंतर्गत अहमदाबाद के क्रिस्टल स्कूल के छात्रों के साथ सार्थक संवाद किया

मुख्यमंत्री ने छात्रों से तनाव मुक्त होकर और बिना डरे परीक्षा देने का अनुरोध किया

छात्र जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन एकमात्र उपाय : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेलः-

• किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने को उत्सुक छात्रों को अपना 100 फीसदी योगदान देना चाहिए
• प्रत्येक छात्र को अपने जीवनकाल में एक बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ अवश्य पढ़नी चाहिए
शिक्षा राज्य मंत्री श्री प्रफुल पानशेरिया और उद्योग राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा की प्रोत्साहक उपस्थिति

गांधीनगर, 10 फरवरी : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के आठवें संस्करण के अंतर्गत छात्रों के साथ राष्ट्रव्यापी संवाद का सीधा प्रसारण अहमदाबाद के स्कूलों में भी किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में स्थित क्रिस्टल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ सार्थक संवाद किया।

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री श्री प्रफुल पानशेरिया एवं सहकारिता एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने जीवनकाल में एक बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ अवश्य पढ़नी चाहिए। इस पुस्तक में बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में उठने वाले तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद सभी छात्रों को अपने मन से परीक्षा का बोझ हटाकर रिलैक्स भी होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आज देश और दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है। इस कार्यक्रम से लाखों छात्र, शिक्षक और अभिभावक जुड़ रहे हैं, जो इस कार्यक्रम की सफलता को सिद्ध करता है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं, जो जनमानस के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रत्येक मुद्दों और विषयों पर बेहद बारीकी से काम कर रहे हैं, जिसके चलते भारत को दुनिया भर में सम्मान मिला है।

इस अवसर पर छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 21वीं सदी ज्ञान और विज्ञान की सदी है। 21वीं सदी में प्रत्येक छात्र को शिक्षा की बहुत आवश्यकता है। बिना शिक्षा के काम नहीं चल सकता, इसलिए अंक चाहे कम आएं या ज्यादा, परन्तु शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है।

श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने पूरे दिन का टाइम टेबल बनाना चाहिए। खेल के लिए कितना समय निकालना है? टीवी के लिए कितना समय और पढ़ाई के लिए कितना समय निकालना है? इसका उचित प्रबंधन करना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समय का प्रबंधन प्रत्येक छात्र के लिए उनके जीवनकाल में काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई ओर होशियारी (काबिलियत) को आपस में कभी नहीं मिलाना चाहिए। छात्रों को ऐसा कभी नहीं समझना चाहिए कि पढ़ाई नहीं की है इसलिए हम होशियार या काबिल नहीं है। प्रत्येक छात्र को अपने अभिभावकों और शिक्षकों का मार्गदर्शन लेकर ही चलना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जो छात्र मेडिकल या इंजीनियरिंग या किसी भी अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें अपना 100 फीसदी योगदान देना चाहिए। रिजल्ट चाहे जैसा भी आए, लेकिन प्रयास पूरा होना चाहिए।

छात्रों को बोर्ड परीक्षा की चिंता और तनाव के वातावरण को काफी हद तक हल्का बनाने की सीख देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी छात्र को तनाव नहीं लेना चाहिए, अपितु अपनी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।

श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में युवा पीढ़ी के अहम योगदान की भूमिका को रेखांकित करते हुए छात्रों से ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के लक्ष्य में सहभागी होने की अपील भी की।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री प्रफुल पानशेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश और दुनिया को एक नई राह दिखा रहे हैं। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रत्येक छात्र के मन में एक तनाव या फिर सफलता और असफलता का भय रहता है। इसी तनाव और भय को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से हर समस्या को आसान कर दिया है।

श्री पानशेरिया ने कहा कि दुनिया में ऐसे अनेक गणमान्य लोग हुए हैं, जिन्हें शुरुआती दौर में असफलता का सामना करना पड़ा और उसके बाद ही वे सफल हुए हैं। इसलिए किसी भी छात्र को असफलता की चिंता नहीं करनी चाहिए। परिणाम की आशा रखे बगैर परिश्रम रूपी कर्म करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी अनंत शक्तियों का उपयोग सकारात्मक विचारों के लिए करना चाहिए।

कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, विधायक सर्वश्री बाबूसिंह जादव, अमूलभाई भट्ट, हसमुखभाई पटेल, पूर्व मंत्री श्री प्रदीपसिंह जाडेजा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री मुकेश कुमार, जिला कलेक्टर श्री सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री विदेह खरे, क्रिस्टल इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी श्री शैलेषभाई पटेल सहित कई अग्रणी, अधिकारी, पदाधिकारी, स्कूल के शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches