मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गांधीनगर में शनिवार को राज्य सरकार ने अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट फेज-2 के साढ़े चार किलोमीटर के हिस्से को विकसित करने के लिए SOBHA डेवलपर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

SOBHA डेवलपर्स इस प्रोजेक्ट के लिए अगले पांच वर्षों में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा और इस निवेश के जरिए उनके द्वारा इस हिस्से को विकसित किया जाएगा।
इस एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान मुख्य सचिव श्री राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री पंकज जोषी और शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अश्विनी कुमार मौजूद रहे।