Tuesday, August 5, 2025
HomeMAIN NEWSSTATES STRANDमुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में अब अधिकारियों ने भी अपनाया...

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में अब अधिकारियों ने भी अपनाया ‘समीक्षा उपक्रम’, अंबाजी पहुँचे पर्यटन सचिव राजेन्द्र कुमार

Share:


अंबाजी में भाद्रपदी पूनम महामेला 1 सितंबर 2025 से : ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ के मंत्र के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार हो रहा प्रशासन

पर्यटन सचिव राजेन्द्र कुमार ने अंबाजी में अधिकारियों के साथ की श्रृंखलाबद्ध बैठकें

रींछडिया महादेव तथा तेलियो इको ट्रेल विकास कार्यों की भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए गए

गांधीनगर, 5 अगस्त : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने पिछले कुछ समय से राज्य के हाई प्रायोरिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करने का नया उपक्रम प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री के इसी उपक्रम को अब उच्चाधिकारियों ने भी अपनाना शुरू किया है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग के सचिव श्री राजेन्द्र कुमार ने प्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी में 1 सितंबर से शुरू होने वाले भाद्रपदी पूनम मेले की तैयारियों की समीक्षा की।

अंबाजी में भाद्रपदी पूर्णिमा महामेला इस वर्ष 1 सितंबर 2025 से 7 सितंबर, 2025 तक आयोजित होगा। इस महामेले में 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना हैं। महामेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पर्यटन सचिव श्री राजेन्द्र कुमार अंबाजी पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्रृंखलाबद्ध बैठकें कर सम्बद्ध विभागों व अधिकारियों के साथ अंबाजी मेले की तैयारियों के साथ ही रींछडिया महादेव तथा तेलिया इको ट्रेल विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सम्बद्ध स्थलों का प्रत्यक्ष दौरा भी किया।

also Read here:अंबाजी यात्राधाम के विकास के लिए लगभग 1632 करोड़ रुपए का मेगा मास्टर प्लान

अंबाजी मेले में श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता-सुरक्षा का मंत्र

शक्ति, भक्ति एवं प्रकृति के त्रिवेणी संगम समान यात्राधाम अंबाजी में गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड, बनासकाँठा जिला प्रशासन तथा श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट-अबाजी के संयुक्त उपक्रम से भाद्रपदी पूनम मेला आयोजित होता है। बैठक में श्री कुमार ने मेले में उमड़ने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता-सुरक्षा के मंत्र के साथ सुदृढ़ व उत्तम व्यवस्थाएँ प्रदान करने की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में अंबाजी मेले में यात्रियों की सुरक्षा, एसटी बस, इलेक्ट्रिसिटी, क्राउड मैनेजमेंट, पीने के पानी, अस्थायी विराम-विश्राम स्थल, भोजन, सफाई, स्वास्थ्य, सेनिटेशन, फायर सेफ्टी आदि विषयों पर जरूरी मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए गए। स्वच्छता, सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण पर विशेष बल दिया गया। गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सदस्य सचिव श्री रमेश मेरजा ने अंबाजी मेले के दौरान बोर्ड द्वारा की जाने वाली अस्थायी निवास, पार्किंग, रोशनी आदि की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

पर्यटन सचिव ने बनासकाँठा जिला कलेक्टर तथा अंबाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मिहिर पटेल द्वारा जिला स्तरीय कुल 29 समितियों की ओर से किए जाने वाले कार्यों एवं आयोजन के बारे में चर्चा की एवं सभी विभागों के बीच समन्वय, आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष से तत्काल कनेक्टिविटी की व्यवस्था की समीक्षा की। अंबाजी मंदिर प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री कौशिक मोदी ने मेले के आयोजन पर प्रेजेंटेशन दिया।

मेले निवास-भोजन सुविधाएँ, रोशनी से झिलमिलाएगा मंदिर परिसर

गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा अंबाजी मेले में यात्री सुविधा के लिए अनेक व्यवस्थाएँ की जाएंगी। इनमें 6 स्थानों पर शौचालय सुविधा, मिनरल वॉटर की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा/मेडिकल काउंटर, पंजीकरण डेस्क आदि के साथ विश्राम शेल्टर डोम्स, 2 स्थानों पर निःशुल्क भोजन शेल्टर डोम्स, 32 स्थानों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा से युक्त पार्किंग स्थल, अंबाजी की ओर जाने वाले राजमार्गों पर 15 स्थानों पर शौचालय एवं स्नान सुविधाएँ, 30 जगह पीने के पानी के काउंटर, 10 स्थानों पर मेडिकल काउंटर स्थापित किए जाएंगे। अंबाजी नगर में हस्तशिल्प स्टॉल्स, एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंबाजी मुख्य मंदिर, उसके प्रांगण, शक्ति द्वार तथा उसके कॉरिडोर की प्रकाश व्यवस्था, अंबाजी नगर के द्वारों और मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों की प्रकाश व्यवस्था, अंबाजी मुख्य सड़क, डी.के. त्रिवेदी सर्कल और सर्किट हाउस सर्कल की थीमैटिक लाइटिंग (विषय आधारित प्रकाश व्यवस्था) तथा गब्बर हिल मार्ग की सजावटी लाइटिंग, सजावटी इंस्टॉलेशन्स और वृक्षों की रोशनी के साथ समग्र अंबाजी यात्राधाम क्षेत्र झिलमिला उठेगा।

read more:

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches