ऐतिहासिक शौर्य के प्रतीक समान ‘घेला सोमनाथ महादेव मंदिर’ में भी शुरू होगा अत्याधुनिक लेजर लाइट एंड साउंड शो
• 10 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प-जीर्णोद्धार के साथ किया जाएगा मंदिर का आधुनिकीकरण-नवीनीकरण
• मुख्य कॉरिडोर, मुख्य द्वार, यज्ञशाला, संत शेड, समाधि स्थलों का विकास, मुख्यमंत्री का रिनोवेशन आदि कार्य किए जाएंगे
• श्रद्धालुओं के लिए महिला-पुरुष स्नान घाट, चेंजिंग रूम, पार्किंग, शॉपिंग सेंटर, मंदिर से घाट तक जाने के लिए पाथ वे जैसी सुविधाएँ की जाएंगी
गांधीनगर, 01 जुलाई : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल के दौरान ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ समग्र देश में मूल सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन एवं जीर्णोद्धार के लिए अनेक कदम उठाए हैं, तो मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल भी राज्य में प्रधानमंत्री के इस मंत्र को सतत आगे बढ़ा रहे हैं और राज्य की पौराणिक तथा सांस्कृतिक विरासत वाले मुख्य धार्मिक स्थलों का निरंतर विकास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में स्थित ऐतिहासिक तथा पौराणिक महत्व वाली सांस्कृतिक धरोहरों को जीर्णोद्धार के साथ नया रूप देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने सबसे ऐतिहासिक, पौराणिक तथा सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण एवं देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम सोमनाथ महादेव का अभूतपूर्व विकास किया है, तो सोमनाथ की छाया एवं ऐतिहासिक शौर्य के सांस्कृतिक प्रतीक समान घेला सोमनाथ महादेव मंदिर के विकास पर भी उतना ही ध्यान दिया है।
मुगल आक्रमणकारियों के विरुद्ध धर्म तथा संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान देते हुए एक शिवलिंग की रक्षा हेतु अभूतपूर्व शौर्य दिखाने वालों की यशोगाथा समान घेला सोमनाथ महादेव का धार्मिक तथा ऐतिहासिक महत्व समझते हुए राज्य सरकार इस घेला सोमनाथ मंदिर परिसर में जहाँ एक ओर विरासत के संरक्षण-संवर्धन के कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर लाखों श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएँ स्थापित कर रही है और इसी कारण सोमनाथ महादेव सहित अनेक मंदिरों में जो लेजर लाइट एंड साउंड शो की सुविधा है, वैसा ही लेजर लाइट एंड साउंड शो अब घेला सोमनाथ महादेव मंदिर में भी शुरू होने वाला है।
सौराष्ट्र में राजकोट जिले की वींछिया तहसील में सोमपिपलिया में स्थित साढ़े पाँच सौ वर्ष प्राचीन इस घेला सोमनाथ महादेव मंदिर में 10 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य तथा यात्री सुविधा के कार्य शुरू किए गए हैं। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग अंतर्गत कार्यरत गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा घेला सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित पाळिया समाधि सहित सांस्कृतिक प्रतीकों के संरक्षण-जीर्णोद्धार व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य तो शीघ्र ही शुरू भी होने जा रहे हैं।

लाइट एंड साउंड शो झिलमिलाएगा मंदिर
घेला सोमनाथ मंदिर नवीनीकरण-आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट अंतर्गत जो महत्वपूर्ण विकास कार्य होने वाले हैं, उनमें 4 करोड़ रुपए की लागत से लेजर लाइट एंड शो सबसे महत्वपूर्ण है। लेजर साउंड एंड लाइट शो के कामकाज के लिए कन्सल्टेंट की नियुक्ति कर दी गई है और उसने कामकाज शुरू कर दिया है। राज्य के अधिकांश मुख्य धार्मिक स्थलों पर लेजर लाइट एंड शो की सुविधा है। इसी प्रकार अब घेला सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर भी लेजर लाइट एंड साउंड शो से झिलमिला उठेगा।
घेला सोमनाथ महादेव जिस विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, उस जसदण के विधायक तथा राज्य सरकार के मंत्री श्री कुँवरजीभाई बावळिया भी घेला सोमनाथ महादेव मंदिर के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं।
मुख्य मंदिर का कायाकल्प तथा जीर्णोद्धार
गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा इसके अलावा 6 करोड़ रुपए की लागत से अनेक प्रकार के आधुनिकीकरण व नवीनीकरण कार्य शुरू किए जाएंगे। इनमें मुख्य मंदिर का कायाकल्प-जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अंतर्गत मंदिर के मुख्य द्वार तथा पाळिया समाधि का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था, मंदिर के आसपास पक्के सड़क मार्ग, लैंडस्केपिंग, उद्यान, शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार मुख्य मार्ग, उसके दोनों ओर पुनर्निर्माण तथा प्रतीक्षा स्थलों का विकास किया जाएगा तथा यज्ञशाला का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
शिव शिल्प, पेंटिंग, शॉपिंग सेंटर
गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार घेला सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में मुख्य मार्ग के रैम्प की सीढ़ी दोनों ओर लैंडस्केप के साथ, भगवान शिव के जन्म से निर्वाण तक के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाने वाले शिव शिल्पों के विभिन्न स्वरूपों के पत्थर के चित्रपट, फ्रंट रोड साइड कम्पाउंड वॉल में श्रृंगारात्मक पत्थर की कमान तथा शिव महिमा की चित्रपट पेंटिंग, मुख्य मंदिर के सामने मीनळदेवी टेकरी की मैदानी तलहटी में शॉपिंग सेंटर एवं पार्किंग तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा, मंदिर में रिनोवेशन भी किया जाएगा। इसके अंतर्गत गर्भ गृह के मार्बल, श्रृंग तथा प्लिंथ की क्लेडिंग की जाएगी। इससे हाल में श्रद्धालुओं के लिए परिसर में बैठने की जगह में वृद्धि होगी और शॉपिंग के लिए मौजूदा मार्ग के दोनों ओर दुकानें बनाई जाएंगी।