Monday, April 21, 2025
HomeBBN-EXCLUSIVEमाधवपुर मेले में 6 से 10 अप्रैल के दौरान ‘बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल’...

माधवपुर मेले में 6 से 10 अप्रैल के दौरान ‘बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ बनेगा आकर्षण का केंद्र

Share:

6 खेल और 600 से अधिक खिलाड़ी : माधवपुर के खूबसूरत समुद्र तट पर बीच फुटबॉल, बीच कबड्डी, अखाड़ा कुश्ती और रस्सा खींच जैसे खेलों का जमेगा रंग

बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल के जरिए खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रही है गुजरात सरकार

गांधीनगर, 02 अप्रैल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को साकार करने वाला माधवपुर घेड मेला इस वर्ष 6 से 10 अप्रैल के दौरान आयोजित होगा। हर साल राम नवमी के पावन दिवस पर शुरू होने वाले माधवपुर मेले में अरुणाचल प्रदेश की रुक्मिणी जी और गुजरात के श्री कृष्ण के बीच हुए विवाह का उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष मेला उत्सव के अंतर्गत पोरबंदर के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, सोमनाथ और द्वारका में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। माधवपुर मेले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात की ओर से आयोजित ‘बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ भी आकर्षण का केंद्र बनेगा, जिसमें 600 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

6 खेल और 600 से अधिक खिलाड़ी : माधवपुर के खूबसूरत बीच पर जमेगा खेलों का रंग

गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग और खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोरबंदर में भव्य माधवपुर घेड मेले का आयोजन किया गया है। इस वर्ष माधवपुर घेड मेले में विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य के 352 पुरुष और 272 महिलाओं सहित कुल 624 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। माधवपुर के खूबसूरत समुद्र तट पर फाइव-ए-साइड बीच फुटबॉल, बीच कबड्डी, अखाड़ा कुश्ती, रस्सा खींच, 80 और 60 मीटर बीच रन और कोकोनट थ्रो जैसे खेलों का रंग जमेगा।

बीच फुटबॉल और बीच कबड्डी खेल में गुजरात भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि अन्य खेलों में स्थानीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों के लिए पोरबंदर और जूनागढ़ में क्रमशः नटवरसिंहजी क्रिकेट हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित अन्य स्थानीय जगहों पर आवास सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, उन्हें खेलों के आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए परिवहन की सुविधा भी मिलेगी।

बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल के जरिए खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रही है गुजरात सरकार

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार द्वारा इस वर्ष 18 से 21 मार्च के दौरान सोमनाथ में बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। अब, माधवपुर घेड मेले में भी बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलने जा रहा है। यह बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और समुद्र तट के सुंदर वातावरण में खेलों का आनंद लेने का अनोखा अवसर प्रदान करता है।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches