Wednesday, March 19, 2025
HomeBBN-EXCLUSIVEप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी 8 मार्च को नवसारी में आयोजित होगा ‘लखपति दीदी सम्मेलन’

Share:

प्रधानमंत्री के करकमलों से 25 हजार से अधिक स्वयंसहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जाएगी

अंत्योदय परिवारों की स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय सहायता के लिए ‘जी-सफल’ तथा ग्रामीण आजीविका के लिए कार्यरत स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता के लिए ‘जी-मैत्री’ योजना की लॉन्चिंग

गांधीनगर, 06 मार्च : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 तथा 8 मार्च को गुजरात की यात्रा पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवसारी जिले का दौरा करेंगे। उनकी अध्यक्षता में नवसारी स्थित वाँसी बोरसी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के करकमलों से 25 हजार से अधिक स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि देश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनका सशकतिकरण करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2023 को ‘लखपति दीदी योजना’ का आरंभ कराया था। लखपति दीदियाँ स्वयंसहायता समूहों की सदस्य हैं, जो महिला आत्मनिर्भरता के माध्यम से कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग आदि जैसे विभिन्न आय स्रोतों से मासिक 10,000 रुपए या उससे अधिक तथा वार्षिक 1 लाख रुपए या उससे अधिक आय अर्जित करती हैं। गुजरात में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुए व्यापक प्रयासों के चलते आज लगभग 1 लाख 50 हजार महिलाओं की वार्षिक आय एक लाख या उससे अधिक पर पहुँची है तथा वे लखपति दीदियाँ बनी हैं।

इन सखी बहनों के परिश्रम एवं समर्पण को सम्मानित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य के 25 हजार स्वयंसहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

लखपति दीदी सम्मेलन

नवसारी में वाँसी बोरसी में आयोजित होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन में नवसारी, वलसाड तथा डांग जिलों की 1 लाख महिलाएँ भाग लेंगी। इन महिलाओं में स्वयंसहायता समूहों की वे सदस्य महिलाएँ शामिल होंगी, जो लखपति दीदी बनी हैं या बनने की इच्छा रखती हैं। चयन की गईं 10 लखपति दीदियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संवाद करेंगे और 5 लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त; गुजरात में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जो प्रगति हुई है, उसे दर्शाने वाली एक फिल्म भी इस कार्यक्रम के दौरान दिखाई जाएगी। इसके साथ ही; कार्यक्रम के दौरान दो महत्वपूर्ण ‘राज्य विशिष्ट योजनाएँ’ भी लॉन्च की जाएंगी।

जी-सफल (G-SAFAL – गुजरात स्कीम फॉर अंत्योदय फैमिलीज फॉर ऑग्मेंटिंग लाइवलीहुड)

अंत्योदय परिवार की बहनों की आजीविका में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आगामी 8 मार्च को जी-सफल योजना लॉन्च की जाएगी। इस योजना के माध्यम से आगामी पाँच वर्षों में राज्य के 2 महत्वाकांक्षी जिलों एवं 13 महत्वाकांक्षी तहसीलों के 50 हजार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाय) कार्ड धारक परिवारों को लाभ दिया जाएगा। यह योजना अंत्योदय परिवार की स्वयंसहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को वित्तीय सहायता तथा उद्यमिता प्रशिक्षण देने के लिए है।

योजना की विशेषताएँ

• प्रत्येक एसएचजी महिला को 1 लाख रुपए सहायता तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
• 5 वर्ष में 50,000 महिलाओं के लिए 500 करोड़ रुपए की सहायता
• हर 50 से 60 महिलाओं के बीच 1 फील्ड कोच
• साप्ताहिक कोचिंग तथा क्षमता निर्माण

जी-मैत्री योजना (G-MAITRI- गुजरात मेंटोरशिप तथा एक्सीलरेशन ऑफ इनडिविड्युअल फॉर ट्रांसफॉर्मिंग रूरन इनकम)

ग्रामीण स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी समाधानों के लिए सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जी-मैत्री योजना लॉन्च की जाएगी। गुजरात सोशल एंटरप्राइज फंड (जी-एसईएफ) द्वारा आगामी पाँच वर्षों में ग्रामीण आजीविका-केन्द्रित स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस योजना से गुजरात में 10 लाख ग्रामीण महिलाओं व युवाओं को आजीविका-उन्मुखी गतिविधियों के लिए सक्षम बनाया जाएगा।

योजना की विशेषताएँ

• सामाजिक उद्यमों को नए स्टार्टअप तथा वृद्धिशील स्टार्टअप कैटेगरी में प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी।
• जी-मैत्री अंतर्गत गुजरात में ग्रामीण महिलाओं व युवाओं के लिए आजीविका को समक्ष करने वाले लाभकारी तथा अलाभकारी सामाजिक उद्यम भाग ले सकते हैं।
• सीड तथा स्केल स्टार्टअप प्रोग्राम्स द्वारा 5 वर्ष में 150 से अधिक स्टार्टअप्स को सपोर्ट दिया जाएगा।
• एंटरप्राइज के विकास के लिए 20 लाख से 30 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
• सीड स्टार्टअप के लिए 20 लाख रुपए तथा स्केल स्टार्टअप के लिए 30 लाख रुपए तक की सहायता
• उद्यमिता एवं आत्मनिर्भर माध्यमों द्वारा ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
• कार्यशिविर एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यापक इको-सिस्टम की क्षमताओं का विकास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लखपति दीदियों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाली दो महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू कर ‘वुमन लेड डेवलपमेंट’ यानी महिलाओं के नेतृत्व में विकास की भावना को साकार करेंगे।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches

- Vadnagar development"गुजरात डिजिटल पहल""ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी""ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट""फाइबर टू द होम""स्मार्ट होम्स""हर घर कनेक्टिविटी"“SHC યોજના હેઠળ તેમને માત્ર જરૂરી ખાતરોનો મર્યાદિત માત્રામાં ઉપયોગ કરવાની ભલામણ કરવામાં આવી હતી000 કરોડ રોકાણ000 જેટલા નમુનાઓનું પૃથ્થકરણ પૂર્ણ થઇ ગયેલ છે. ઉપરાંત રવિ-2025 સીઝનમાં 2000 જેટલા માટીના નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવા માટે સજ્જ છે. સોઇલ હેલ્થ કાર્ડ યોજના ખેડૂતોને તેમની જમીનને અસરકારક રીતે સમજવા અને તેમાં સુધારો કરવામાં000 નમૂનાઓનું પરીક્ષણ કરવાનો છે. ગુજરાત સરકાર પણ આ લક્ષ્યાંકને સમયસર હાંસલ કરવા માટે પ્રતિબદ્ધ છે000-1112 lakh tax free181 Abhayam2025 बजट215 નમૂનાઓ રાજ્ય સરકાર દ્વારા એકત્રિત કરી લેવામાં આવ્યા છે જે પૈકી 3286 નમૂનાઓનું વિશ્લેષણ કરવામાં આવ્યું હતું. વર્ષ 2024-25માં SHC યોજના હેઠળ ગુજરાત માટે ભારત સરકારનો ખરીફ ઋતુ માટેનો લક્ષ્યાંક 335