Wednesday, April 9, 2025
HomeGUJARAT GROUNDGANDHINAGERनिकाय चुनावों के बीच मुख्यमंत्री ने क्रिकेट के मैदान में उतरकर चलाया...

निकाय चुनावों के बीच मुख्यमंत्री ने क्रिकेट के मैदान में उतरकर चलाया बल्ला

Share:

गांधीनगर महानगर पालिका द्वारा पहली बार राज्य की विभिन्न महानगर पालिकाओं की टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

गांधीनगर, 05 फरवरी : गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों का मौसम चल रहा है। जिला-तहसील-ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिकाओं-महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए आगामी 16 फरवरी को मतदान होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को राजधानी गांधीनगर में क्रिकेट के मैदान पर उतरकर बल्ला चलाया।
पटेल ने महानगर पालिकाओं की क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले गुजरात म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का टॉस उछालकर शुभारंभ किया। गांधीनगर महानगर पालिका की ओर से पहली बार इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्य की 6 महानगर पालिकाओं की मेयर्स टीम और 8 महानगर पालिकाओं की कमिश्नर क्रिकेट टीम सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट आईआईटी गांधीनगर के क्रिकेट मैदान पर 5 से 9 फरवरी, 2025 तक चलेगा।

गांधीनगर महानगर पालिका ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही महिला पदाधिकारियों के लिए एक विशेष बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया है।

शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को सफलता की शुभकामनाएं दीं।

टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर विधायक अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, उप महापौर नटवरजी ठाकोर तथा महानगर पालिका के पदाधिकारी, जिला कलेक्टर मेहुल दवे और मनपा आयुक्त जे. एन. वाघेला, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही अन्य महानगर पालिकाओं के पदाधिकारी और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches