Sunday, March 23, 2025
HomeGUJARAT GROUNDAHMEDABADप्रधानमंत्री ने श्रीअन्न एवं प्राकृतिक खेती की व्यापकता से ‘बैट टु बेसिक’...

प्रधानमंत्री ने श्रीअन्न एवं प्राकृतिक खेती की व्यापकता से ‘बैट टु बेसिक’ मंत्र द्वारा स्वस्थ जीवन की राह दिखाई है : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल

Share:

मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में राज्य स्तरीय ‘मिलेट महोत्सव तथा प्राकृतिक फार्मर मार्केट’ का प्रारंभ कराया

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल

• प्रधानमंत्री ने ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ द्वारा मिलेट्स के फायदे समग्र दुनिया के समक्ष सफलतापूर्वक उजागर किए हैं

• देश में मिलेट्स की पूरी सप्लाई चेन विकसित हुई है

• आज विवाह समाराहों में भी विशेष मिलेट काउंटर देखने को मिलता है


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घदृष्टि के परिणामस्वरूप सुपरफूड मिलेट के फायदे विश्व के अनेक देशों तक पहुँचे हैं : कृषि मंत्री श्री राघवजी पटेल
…………..
राज्य के 7 महानगर पालिका क्षेत्रों में दो दिवसीय महोत्सव

*गांधीनगर, 08 फरवरी : * मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रधानमंत्री ने श्रीअन्न तथा प्राकृतिक खेती की व्यापकता से ‘बैक टु बेसिक’ मंत्र द्वारा देश एवं दुनिया को स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाई है।

श्री पटेल शनिवार को अहमदाबाद में कृषि मंत्री श्री राघवजी पटेल की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय मिलेट महोत्सव का प्रारंभ करवा रहे थे। मुख्यमंत्री तथा उपस्थित महानुभावों ने इस अवसर पर मिलेट विक्रय-सह-प्रदर्शनी स्टॉल को देखा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर गुजरात राज्य बीज निगम लिमिटेड के अहमदाबाद जिले के 3 व जामनगर जिले के 1 गोदाम कॉम्प्लेक्स का ई-लोकार्पण भी किया।

श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को हमेशा स्वास्थ्य के प्रति जागृत होने की प्रेरणा दी है। प्रधानमंत्री के विजनरी नेतृत्व में जनता की सुख-सुविधा को सदैव वरीयता दी गई है और यह उनके जन कल्याणकारी दृष्टिकोण को सार्थक करने वाला कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के 7 महानगर पालिका क्षेत्रों में दो दिवसीय ‘मिलेट महोत्सव तथा प्राकृतिक फार्मर मार्केट 2025’ के समय पर एवं सुचारु आयोजन के लिए राज्य के कृषि विभाग को अभिनंदन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ देश की समृद्ध विरासत का गौरव किया है।

उन्होंने जोड़ा कि आदिकाल से हमारी खान-पान शैली का हिस्सा रहा मोटा अनाज हमारी विरासत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ द्वारा इस स्वास्थ्यप्रद मोटे धान के फायदे समग्र दुनिया के समक्ष सफलतापूर्वक उजागर किए हैं।
श्रीअन्न की लोकप्रियता की चर्चा करते हुए श्री पटेल ने कहा कि कुछ दशक पहले भारत में कम आय वालों एवं गरीब परिवारों के आहार में उपयोग किया जाने वाला मोटा धान अब अमीर लोगों की थाली की शान बना है और अब तो विवाह समारोहों में भी विशेष मिलेट काउंटर देखने को मिलता है।

Read in Gujarati : શ્રીઅન્ન અને પ્રાકૃતિક ખેતીના વ્યાપથી ‘બેક ટુ બેઝિક’ના મંત્ર દ્વારા વડાપ્રધાનશ્રીએ સ્વસ્થ જીવનનો રાહ બતાવ્યો છે :- મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ

उन्होंने विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि आज मिलेट आधारित प्रोसेस्ड एवं पैकेज्ड फूड आइटम्स स्टोर्स एवं मार्केट तक पहुँची हैं। देश में इस क्षेत्र में 500 से अधिक स्टार्टअप्स भी कार्यरत हुए हैं। इतना ही नहीं; बड़ी संख्या में एफपीओ भी इस क्षेत्र में आगे आए हैं और स्वयं-सहायता समूहों की महिलाएँ भी अब मिलेट्स के उत्पादन बना कर आत्मनिर्भर बनी हैं।
मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक कृषि के लाभों एवं महत्व को समझाते हुए उपस्थित सभी लोगों से रासायनिक खेती छोड़कर गाय आधारित प्राकृतिक कृषि अपनाने का भी अनुरोध किया।

कृषि मंत्री श्री राघवजी पटेल ने स्वागत संबोधन में कहा कि मिलेट्स की खेती किसान, भूमि एवं भोजन लेने वाले व्यक्ति सहित सभी के लिए फायदेमंद है। बच्चों से लेकर वृद्ध तक; हर आयु के व्यक्ति के लिए मिलेट अति स्वास्थ्यप्रद है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का विश्व के 72 देशों ने समर्थन किया था। प्रधानमंत्री की दीर्घदृष्टि के फलस्वरूप सुपरफूड मिलेट के फायदे विश्व के अनेक देशों तक पहुँचे हैं।
श्री राघवजी पटेल ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार मिलेट की खेती को प्रोत्साहन दे रही है। पर्यावरण में सुधार तथा किसान को भी आर्थिक लाभ हो; इसके लिए प्राकृतिक खेती तथा मिलेट फसलों की खेती जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के 7 महानगर पालिका क्षेत्रों में 8 से 9 फरवरी के दौरान दो दिवसीय ‘मिलेट महोत्सव तथा प्राकृतिक फार्मर मार्केट 2025’ आयोजित होगा और राज्यभर के मिलेट उत्पादक, कृषि उत्पादक, ऑर्गेनिक खाद उत्पादक, किसान, संस्थाएँ एवं व्यापारी एक मंच पर आएंगे।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के परिसंवाद, प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मिलेट विक्रय-सह-प्रदर्शनी स्टॉल्स तथा मिलेट लाइव फूड स्टॉल्स विजिटर्स में अनूठा आकर्षण जगाएंगे।

राज्य स्तरीय मिलेट महोत्सव के प्रारंभ अवसर पर अहमदाबाद की महापौर श्री प्रतिभा जैन, अहमदाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कंचनबा वाघेला, राज्यसभा सांसद श्री नरहरि अमीन, स्थानीय विधायक, अहमदाबाद के उप महापौर श्री जतिनभाई पटेल, अहमदाबाद मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री देवांगभाई दाणी, कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अंजू शर्मा, अहमदाबाद जिला कलेक्टर श्री सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री विदेह खरे, कृषि विभाग, ‘आत्मा’ तथा वानिकी विभाग के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches