Sunday, March 23, 2025
HomeGUJARAT GROUNDAHMEDABADअहमदाबाद में 28वें ऑल इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट का समापन, गुजरात पुलिस की...

अहमदाबाद में 28वें ऑल इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट का समापन, गुजरात पुलिस की टीम को टीम नेट कैटेगरी की प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान

Share:

गांधीनगर, 11 जनवरी : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को अहमदाबाद जिले के साणंद में आयोजित 28वें ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट के समापन समारोह में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री विकास सहाय भी उपस्थित रहे।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को फिट इंडिया का मंत्र देकर खेल-कूद को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया है। श्री पटेल ने कहा कि स्वस्थ मन एवं स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम तथा खेल-कूद जरूरी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताएँ पुलिस कर्मचारियों को फिजिकली फिट रखती हैं तथा उनके समन्वय को अधिक मजबूत बनाती हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं से विभिन्न राज्यों के पुलिस कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होता है। वे एक-दूसरे के साथ विभिन्न सांस्कृतिक बातों का आदान-प्रदान भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि ऐसे आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ व ‘नेशन फर्स्ट’ की संकल्पना साकार करते हैं।

राज्य में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम के विषय में चर्चा करते हुए श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश तैयारी कर रहा है, तब गुजरात में भी स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा प्रशिक्षण आदि व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर राज्य में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। स्पोर्ट्स में राज्य के पुलिस कर्मचारियों को भी सक्रिय रूप से जोड़ने के लिए राज्य में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ गुजरात के सहयोग से तीन पुलिस मुख्यालयों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स स्थापित करने की योजना है।

इसके साथ ही; उन्होंने राज्य को स्मार्ट, सेफ एवं सिक्योर बनाने वाली गुजरात पुलिस की ई-गुजकॉप, ई-एफआईआर, विस्वास, साइबर सिक्योरिटी आदि परियोजनाओं की प्रशंसा की। 

डीजीपी श्री विकास सहाय ने इस अवसर पर कहा कि गत एक वर्ष में गुजरात पुलिस ने ऑल इंडिया पुलिस लॉन टेनिस चैम्पियनशिप, ऑल इंडिया पुलिस बैंड कॉम्पीटिशन, ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट जैसी राष्ट्रीय स्तर की तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है।

श्री सहाय ने आगे कहा कि पुलिस की कार्यशैली एवं कार्यपद्धति में उत्साह, जोश व भाईचारा महत्वपूर्ण फैक्टर्स हैं। ऐसी प्रतियोगिताएँ पुलिस कर्मचारियों के एक-दूसरे के साथ संबंधों व समन्वय को मजबूत करती हैं।

ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में 12 राज्यों व 5 केन्द्रीय पुलिस बलों के लगभग 80 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया है। वृक्षारोपण जैसे सामाजिक विषय को भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनाकर ग्रीन गुजरात, ग्रीन इंडिया, ग्रीन वर्ल्ड के मंत्र को साकार करने की दिशा में गुजरात पुलिस ने अपना योगदान दिया है।

ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजीव आहिर ने कहा कि बोर्ड देशभर में पुलिस बलों के लिए कई प्रतियोगिताएँ आयोजित करता है, जिसके कारण पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि 9 से 11 जनवरी के दौरान साणंद के कल्हार ब्लू तथा ग्रीन गोल्फ क्लब में आयोजित हुए 28वें ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में गुजरात, आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के पुलिस बलों तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ), असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) जैसे पुलिस बलों के पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस टूर्नामेंट में गुजरात पुलिस के होमगार्ड के कमांडेंट जनरल श्री मनोज अग्रवाल तथा सूरत शहर पुलिस आयुक्त श्री अनुपम सिंह गहलोत टीम नेट कैटेगरी की प्रतियोगिता में रनर-अप रहे, जबकि स्टेट ड्राइव प्रतियोगिता में राज्य पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) श्रीमती गगनदीप गंभीर विजेता रहीं।

28वें ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट के समापन समारोह में होमगार्ड के कमांडेंट जनरल श्री मनोज अग्रवाल, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री आर्यवीर आर्य, साणंद के विधायक श्री कनुभाई पटेल, अग्रणी श्री हर्षदगिरी गोस्वामी सहित केन्द्रीय पुलिस बलों के अधिकारी, राज्य पुलिस विभाग के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन आदि उपस्थित रहे।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches