उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और धराली क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने की भयावह घटना हुई, जिससे क्षेत्र में भयंकर तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 12 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की भी खबर है।
केवल 20 सेकंड में तबाही का मंजर
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने के बाद खीरगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसने आसपास के गांवों, होटलों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचाया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महज 20 सेकंड में पूरा इलाका बाढ़ और मलबे से तबाह हो गया। वीडियो में लोग चीखते हुए बचाव के लिए भागते नजर आ रहे हैं, जो इस घटना की भयावहता को दर्शाता है।
धराली बाजार पूरी तरह तबाह
जलस्तर में अचानक आई वृद्धि के कारण धराली बाजार क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ के पानी और मलबे ने कई होटलों और दुकानों को तहस-नहस कर दिया है। स्थानीय लोग मदद के लिए पुकारते नजर आ रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि स्थिति गंभीर है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है।
राहत और बचाव अभियान तेज
आपदा की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए भटवाड़ी और धराली की ओर रवाना हो गई हैं। प्रशासन एवं स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और बचाव दलों को सहयोग देने की अपील की है।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इस घटना पर कड़ी निगरानी रखी हुई है और आवश्यक संसाधन मौके पर भेजे जा रहे हैं। इस भयानक बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड के अधिकारियों ने कहा है कि वे हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगे। सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री और चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा पीड़ितों के लिए राहत शिविर भी स्थापित किए जा रहे हैं।