Thursday, July 31, 2025
HomeBBN-EXCLUSIVEमोदी का प्रहार संसद से सीमा तक: 9 मई की रात, एक...

मोदी का प्रहार संसद से सीमा तक: 9 मई की रात, एक फोन कॉल और पाकिस्तान को चेतावनी

Share:

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया और अपने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के सामने पूरी तस्वीर रखी। उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी, कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, और अमेरिकी उपराष्ट्रपति के कॉल जैसी बड़ी बातें देश के सामने रखीं। पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा, बल्कि निर्णायक जवाब देगा।

संसद में कांग्रेस पर तीखा हमला

अपने लंबे संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अतीत में बार-बार आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीतिक खेल खेला और पाकिस्तान को परोक्ष रूप से क्लीन चिट देने की कोशिश की। पीएम मोदी ने संसद पर 2001 के आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि “कांग्रेस नेता अफजल गुरु को सम्मान देने की बात कर रहे थे।”
“कांग्रेस एक परिवार के दबाव में पाकिस्तान को क्लीन चिट देना बंद करे। उन्हें यह समझना होगा कि यह भारत है, कांग्रेस का संगठन नहीं।”

पहलगाम हमला: आतंकी हमले की रणनीति थी भारत को बांटना

पीएम मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ हमला सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि भारत को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने की साजिश थी। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और उन्हें मार डाला।

“यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी, लेकिन देश की जनता ने एकता से जवाब दिया।”

ऑपरेशन सिंदूर: सेना को मिली खुली छूट

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जब पहलगाम में निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, तो वह विदेश में थे। “मैं उसी रात भारत लौटा और तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई,” उन्होंने बताया। “सेना को पूरी छूट दी गई थी कि कब, कैसे और कहां जवाब देना है – ये उनका निर्णय होगा।”

पाकिस्तान को करारा जवाब: “अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी”

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि अगर पाकिस्तान यह सोचता है कि वह भारत पर हमला करके बच जाएगा, तो वह गलतफहमी में है।

“अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि भारत अब किसी की परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान के कई एयरबेस और आतंकी ठिकाने तबाह किए जा चुके हैं।

अमेरिका से 9 मई की रात आया फोन

पीएम मोदी ने पहली बार उस रात का ज़िक्र किया जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उन्हें कॉल करने की कोशिश की थी। उस वक्त वह सेना के साथ बैठक में थे। बाद में जब उन्होंने कॉल बैक किया तो अमेरिकी अधिकारी ने चेताया कि पाकिस्तान कोई बड़ा कदम उठाने वाला है।

“मैंने साफ कहा – अगर पाकिस्तान कुछ करेगा, तो उसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी।”

सिंदूर स्प्रिट: भारत की एकजुटता का प्रतीक

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘सिंदूर स्प्रिट’ का ज़िक्र किया – एक ऐसी भावना जो देश को जोड़ती है, प्रेरित करती है और जागरूक करती है। उन्होंने कहा:

“जब हमारे प्रतिनिधिमंडल विदेश गए, तो उन्होंने भारत की बात रखी। लेकिन कांग्रेस को इससे भी तकलीफ हुई।”

विपक्ष की मानसिकता पर सवाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं जो भारत की छवि खराब करने के लिए विदेशी मंचों पर भी देश के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं पर संसद में बोलने तक की पाबंदी लगानी पड़ी।

“यह मानसिकता खतरनाक है। इससे देश की एकता और संप्रभुता पर असर पड़ता है।”

फोन, पाकिस्तान और 9 मई की रात… संसद में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1)सेना को पूरी छूट: पहलगाम हमले के बाद सेना को कार्रवाई के लिए स्वतंत्र कर दिया गया।

2)पहलगाम में धार्मिक पहचान के आधार पर हत्या: पीएम ने इसे भारत को तोड़ने की साजिश बताया।

3)ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत: आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया, कई एयरबेस ICU में हैं।

4)अमेरिकी उपराष्ट्रपति का फोन कॉल: 9 मई की रात को अमेरिका से कॉल आया, लेकिन मोदी ने पहले सेना के साथ बैठक की।

5)जवाब में कड़ा रुख: पीएम ने अमेरिका को कहा – पाकिस्तान कुछ करेगा, तो जवाब उससे बड़ा होगा।

6)परमाणु धमकी को खारिज किया: भारत अब डरने वाला नहीं, पाकिस्तान को भारी नुकसान भुगतना होगा।

7)कांग्रेस पर तीखा हमला: अफजल गुरु, भगवा आतंक और हिंदू आतंकवाद की थ्योरी पर कांग्रेस को घेरा।

8)सिंदूर स्प्रिट का ज़िक्र: भारत की एकता और आत्मगौरव का प्रतीक बना ऑपरेशन सिंदूर।

9)विपक्ष की मानसिकता पर सवाल: संसद में बोलने पर रोक से लेकर भारत की छवि पर राजनीति तक।

10)स्पष्ट संदेश: जब तक पाकिस्तान आतंक को नहीं रोकता, भारत एक्शन लेता रहेगा।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches