Friday, July 25, 2025
HomeMAIN NEWSSTATES STRANDअजगर संग सेल्फी ले रहा था… अचानक पलटा तो…

अजगर संग सेल्फी ले रहा था… अचानक पलटा तो…

Share:

दिल्ली। जंगली जानवर खिलौने नहीं होते और वे हमारे मनोरंजन के लिए नहीं हैं, मगर कुछ उत्साही लाल इसे समझते नहीं हैं। ऐसे ही एक युवक अजगर (python) संग सेल्फी लेते हुए मस्त था, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उससे सबके रोंगटे खड़े हो गए। मानो पैरों तले से किसी ने जमीन खिसका ली हो।

अजगर (साँप) संग Selfie लेने का यह वीडियो बताता है कि सेल्फी कितनी भारी पड़ गई थी, क्योंकि साँप ने हमला कर दिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को अजगर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल साँप युवक पर हमला कर देता है।

बताया जाता है कि घटना उस समय की है, जब अजगर को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ने के लिए ले जा रहे थे। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा थी कि अचानक ऐसा हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बचावकर्मी अजगर को गर्दन से पकड़े हुए है। इसी बीच एक युवक अजगर के करीब जाकर उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। जैसे ही युवक अजगर के साथ पोज देने की कोशिश करता है, अजगर अचानक उसके कंधे पर हमला कर देता है।

अचानक हुई इस घटना में गनीमत रही कि बचावकर्मी ने तुरंत अजगर को झटक दिया, जिससे युवक उसके चंगुल से छूट गया यानी जान बच गई, लेकिन यह दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

ऐसी बहादुरी किस काम की-?

◾इस वीडियो से यह सबक लेना चाहिए कि वीडियो पर चंद लाइक्स पाने के चक्कर में ‘बहादुरी’ दिखाने की कोशिश करना खुद को खतरे में डाल सकता है। अगर बचावकर्मी तत्काल स्थिति को नहीं संभालता तो जान जाने का संकट था और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती थी।

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches