दिल्ली। अब ‘उल्लू’ की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो अपनी गंदगी दूसरों को परोस पाए। ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स जैसे अनेक अश्लीलता परोसने वाले मोबाइल एप पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है। इस संबंध में सरकार का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।
सरकार का इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को सख्त निर्देश है कि वे देशभर में इस तरह के सॉफ्ट पोर्न कंटेंट दिखाने वाली वेबसाइट्स तुरंत ब्लॉक करें। जानकारी के अनुसार करीब 25 से अधिक ऐसे एप-वेबसाइट्स पर रोक लगाई जा रही है। सरकार को यह बड़ा कदम उठाना पड़ा है, क्योंकि लगातार अश्लील और अभद्र सामग्री बाजार में दिखाई जा रही थी।
◾18 ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्लॉक-
सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और अभद्र सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। इन प्लेटफॉर्म्स में कुछ प्रमुख हैं-ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियोन एक्स वीआईपी, मूडएक्स, बेशम्र्स, हंटर्स, रैबिट, एक्सट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मोजफ्लिक्स, हाॅट शाॅट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफिलिलक्स और प्राइम प्लेटफार्म्स। इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और अभद्र सामग्री प्रकाशित करने का आरोप है। इसी वजह से इन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

◾अन्य पर भी ‘स्ट्राइक’ की-
मंत्रालय ने जनहित में इसके अलावा 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया है। बीते दिनों बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी ‘उल्लू’ एप पर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर स्कूली बच्चों को लक्षित करते हुए अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप था।