15 एकड़ क्षेत्र में फैली एकेडमी एनसीसी कैडेट्स में नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिकता के विकास का केंद्र बनेगी
पहले चरण में 5 करोड़ रुपए के खर्च से होगा निर्माण, 200 कैडेट्स के लिए आवास और प्रशिक्षण की व्यवस्था, दूसरे चरण के निर्माण के बाद 600 कैडेट्स हो सकेंगे शामिल
युवाओं के लिए आधुनिक मानसिक और शारीरिक प्रशिक्षण की व्यवस्था, 28 जुलाई से युवा आपदा प्रशिक्षण और एनसीसी कैंप का आयोजन होगा
एनसीसी कैडेट्स भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

गांधीनगर, 24 जुलाई : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार, 25 जुलाई को आणंद जिले के नावली गांव में नवनिर्मित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) लीडरशिप एकेडमी का उद्घाटन करेंगे। गुजरात सरकार के दूरदर्शी मार्गदर्शन और सहयोग से निर्मित यह एकेडमी राज्य के युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा का भाव जागृत करने का केंद्र बनेगी। वर्तमान में, गुजरात में अहमदाबाद और राजपीपला में एक-एक एकेडमी संचालित हैं। अब, राज्य में तीसरी एनसीसी लीडरशिप एकेडमी का निर्माण किया गया है, जो वल्लभ विद्यानगर ग्रुप हेडक्वार्टर द्वारा संचालित की जाएगी।
पहले चरण में 5 करोड़ रुपए की लागत से 200 कैडेट्स के लिए आधुनिक आवास और प्रशिक्षण की सुविधाएं विकसित की गई हैं। दूसरे चरण के अंतर्गत 25 करोड़ रुपए के खर्च से सुविधाओं का विकास किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद इस एकेडमी में एनसीसी के 600 कैडेट्स शामिल हो सकेंगे। एकेडमी में देश के युवाओं को आधुनिक मानसिक और शारीरिक प्रशिक्षण देने के लिए पर्याप्त सुविधाएं शुरू की गई हैं। यहां रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, ऑब्सटेकल कोर्स यानी बाधा मार्ग, फायरिंग रेंज, डिजिटल क्लासरूम और ड्रिल ग्राउंड की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
28 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण कैंप
उद्घाटन के बाद 28 जुलाई से इस एकेडमी में ‘युवा आपदा प्रशिक्षण कैंप’ और ‘कम्बाइंड एन्युअल ट्रेनिंग कैंप’ शुरू होंगे। इसके बाद परिसर में समय-समय पर एनसीसी कैंप्स का आयोजन किया जाएगा। यह एकेडमी कुल 15 एकड़ क्षेत्र में फैली है। यह एकेडमी गुजरात में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी, साथ ही यह युवाओं में नेतृत्व, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को भी उजागर करेगी। इस एकेडमी का निर्माण युवा विकास के प्रति गुजरात सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए यहां से होगा चयन
4 गुजरात एनसीसी बटालियन, वल्लभ विद्यानगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष भोला ने बताया कि, “600 की क्षमता पूर्ण होने के बाद संख्या की दृष्टि से यह गुजरात की सबसे बड़ी एनसीसी लीडरशिप एकेडमी बन जाएगी। गुजरात के युवाओं के लिए यह एक बेहतर सुविधा है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के युवाओं का प्रदर्शन और भी अच्छा होगा। गुजरात की कई बटालियनों के कैंप यहीं आयोजित किए जाएंगे। इतना ही नहीं, गणतंत्र दिवस परेड के लिए युवाओं का चयन भी यहीं से होगा। वर्तमान में, गुजरात में कैडेटों की संख्या 75 हजार है, जिसे आने वाले दिनों में बढ़ाकर 85 हजार तक ले जाएंगे।”

एनसीसी देश के युवाओं में नेतृत्व का विकास करने और उन्हें देशभक्ति के साथ साहस और अनुशासन का पाठ पढ़ाकर देश की सेना से जोड़ने के उद्देश्य एवं मिशन के साथ काम करती है। गुजरात में एनसीसी के द्वारा युवाओं में इन गुणों के विकसित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जाता है। अब तक गुजरात में 135 से अधिक मिलिट्री कैंप और 45 से अधिक सामाजिक जागरूकता के कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। इन कैंप्स में 1.9 लाख से अधिक छात्र हिस्सा ले चुके हैं। राज्य से 20 कैडेट ऑफिसर के रूप में कमीशंड हुए हैं और 213 अग्निवीर ऑनरोल हुए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं के निर्माण में एनसीसी के महत्व पर हमेशा बल दिया है। उन्होंने कहा है कि एनसीसी कैडेट्स भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी और भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी।