Jammu Kashmir Encounter : Pahalgam Attack। जिस धरती को कश्मीर यानी ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है, वहाँ आतंक के बीज बोने वालों पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘महादेव का तांडव’ शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट चेतावनी थी- “आतंक का अंत होगा, चाहे वह कहीं भी छिपा हो।” और पहलगाम में सुरक्षा बलों ने जो किया, वह इसी संकल्प की निर्णायक गूंज थी। यूँ कहें कि सेना के सामने अब ‘आतंक’ नहीं, बुरा करने वालों का बस ‘अंत’ दिखता है।
कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 3 दिन पहले अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में सेंध लगाने और सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना रहे 3 आतंकियों को भारत की शूरवीर सेना ने ढेर कर दिया। इन ‘पहलगाम के पापियों’ का अंत न सिर्फ एक सफल ऑपरेशन था, बल्कि पाकिस्तानी सरकार और हर आतंकी संगठन को ये संदेश भी है कि अब ‘नरमी’ नहीं, केवल ‘नाश’ होगा।
◾फिर से थी खून-खराबे की तैयारी-
सूत्रों के अनुसार ये आतंकी पाकिस्तान के निर्देश पर सीमा पार से घुसे थे और घाटी में खून-खराबा फैलाने की फिराक में थे, लेकिन अब भारतीय सेना पूरी आजादी और जिम्मेदारी से जो काम करती है, उसके लिए सरकार की तरफ नहीं देखती है, क्योंकि मोदी सरकार ने इनको आतंक के खिलाफ लड़ने की पूरी ‘हाँ’ कर रखी है। इसलिए अब जहाँ भी सेना आतंक का अंत करती है, वहाँ अब न मौसम आतंकियों के साथ होता है, न कोई पुरानी कमजोर सरकार। मोदी सरकार के सीधे ध्येय वाक्य ‘जीरो टॉलरेंस ऑन टेररिज्म’ पर चलते हुए भारतीय वीर अब नारा नहीं, ज़मीन पर सीधे एक्शन बताते हैं।
Read More: ठंडे कलेजे से मारेंगे मोदी : सीधी ‘वॉर’ नहीं, सीधा ‘वार’ होगा ?

◾अब ज़िंदा बचना मुश्किल-
अब भारत में आतंक फैला कर ज़िंदा बचना बहुत कठिन है, क्योंकि मोदी और महादेव की सेना अब कोई लिहाज़ नहीं करती है। इस ऑपरेशन में भी सेना की 19 आर आर यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सिर्फ गोलियों की आवाज नहीं गूंजी, वो आवाज राष्ट्र की प्रतिज्ञा की थी, कि अब कोई भी भारत को ललकार कर जिंदा नहीं बच सकता।
◾अब AK-47 नहीं, डमरू बजेगा-
नरेंद्र मोदी की कड़ी नीति और भारतीय सुरक्षाबलों के अदम्य साहस ने साबित कर दिया है, कि अब कश्मीर की हवा में केवल शिव का डमरू बजेगा, AK-47 बंदूक नहीं। घर में घुसकर आतंक को साफ करने वाले मोदी और महादेव का यह तांडव अभी खत्म नहीं हुआ है, आगे भी ऐसे ही हर पाप और पापी का अंत होगा, क्योंकि अब भारत डरता नहीं, मुँहतोड़ जवाब देता है।
Read More: Pahalgam Terror Attack: फाइनल : अब कोई स्ट्राइक नहीं, इस बार सीधा युद्ध छेड़ेंगे मोदी ?