Monday, July 28, 2025
HomeBBN-EXCLUSIVEशतकों और रिकॉर्ड्स की बारिश: शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा...

शतकों और रिकॉर्ड्स की बारिश: शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

Share:

India vs England Test 2025: कल (27 जुलाई 2025) ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में सम्पन्न हुए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जो संघर्षपूर्ण ड्रा हासिल किया, वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

174 रनों की जबरदस्त साझेदारी

जब भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बाकायदा झटका लगने से हुई — पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुधर्शन शून्य पर पवेलियन लौटे, तब शुभमन गिल और केएल राहुल ने 174 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को बलीदानी स्थिति से बाहर निकाला। दोनों नाबाद रहे (Gill 78*, Rahul 87*) और स्टम्प्स तक भारत 2 विकेट पर 174 रन बना चुका था, बावजूद इंग्लैंड की भारी लीड के— इससे उन्होंने 0/2 से शुरू होने वाली भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई

एक सदी से भी बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक कुल 697 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 508* रन पूरे किए। इस तरह दोनों बल्लेबाज एक ही सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय ओपनिंग जोड़ी बने, जो 55 वर्षों में दो बार हुआ—a 1970‑71 वेस्ट इंडीज दौरे में सुनील गावस्कर और दिलीप सरदेसाई द्वारा पहले किया गया था ।

शुभमन गिल की कप्तानी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

गिल ने इस सीरीज में कुल चार सेंचुरी लगाईं—इस उपलब्धि को अब तक सिर्फ डॉन ब्रैडमैन और सुनिल गावस्कर ही हासिल कर चुके थे। इस तरह वह टेस्ट इतिहास में तीसरे कप्तान बने, जिन्होंने एक श्रृंखला में चार सेंचुरी लगाईं।

जडेजा ने सात्विक योगदान से जोड़ा नया अध्याय

रवि जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाज की हैट्रिक के रूप में पाँच बार 50+ बनाए, जो उन्होंने सरगारफेल्ड सोबर्स की 1966 में इंग्लैंड में स्थापित रिकॉर्ड से मेल खाई—अब वह वह पहली भारतीय और दूसरा बल्लेबाज बने, जो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड में बनाएं।

इसके अलावा, उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ अनन्य 203 रन की अविजेय पांचवीं विकेट साझेदारी बनाई, जिसके चलते भारत ने ड्रा बचाया—इस(Test) में दूसरी पारी में तीन अलग-अलग खिलाड़ियों द्वारा शतक पहली बार भारत ने बनाए: गिल, जडेजा और सुंदर।

🔍 सारांश – एक यादगार रात

खिलाड़ीउपलब्धिविवरण
शुभमन गिल697 रनश्रृंखला में 4 सेंचुरी, कप्तान के रूप में शीर्ष फॉर्म
केएल राहुल508* रनशुभमन गिल के साथ 500+ रन की जोड़ी में इतिहास रचा
रवि जडेजा5x 50+ स्कोरनंबर 6/नीचे सर्वाधिक बार 50+ इंग्लैंड में रिकॉर्ड बराबर किए
टीम रिकॉर्ड्स174 रनों की साझेदारीभारत की सबसे बड़ी 0/2 स्थिति से साझेदारी

इस लेख में भारत के तीन मुख्य नायकों—शुभमन गिल, केएल राहुल और रवि जडेजा—के शानदार प्रदर्शन को 21वीं सदी की सबसे बड़ी क्रिकेट उपलब्धियों में गिना जा सकता है। गिल और राहुल ने विदेशी धरती पर भारतीय ओपनिंग इतिहास को दोबारा लेखा, जबकि जडेजा ने भारतीय मेहमान बल्लेबाज का परिभाषा बदल दी। यही वह कारनामा था जिसे आप अपने पढ़ने वालों को बड़े गर्व से पेश कर सकते हैं।

यदि आप चाहें तो मैच की पारी-वार विस्तार और अन्य खिलाड़ियों के तथ्य भी जोड़ सकते हैं—बताइए सुझाव?

Bhavy Bhaarat News
Bhavy Bhaarat News
भव्य भारत न्यूज़’ प्राचीतनम् भारत के महान वैभव एवं गौरव को आधुनिकतम् युग में जन-जन तक पहुँचाने का महायज्ञ, महाप्रयोग, महाप्रयास तथा महाभियान है। ‘भव्य भारत न्यूज़’ की ‘राष्ट्र – धर्म सर्वोपरि’ की मूल भावना में ‘विश्व कल्याण’ की विराट भावना भी समाहित है। इस मंच से हम ‘भारत’ को ‘भारत’ के ‘अर्थ’ से अवगत कराने का सकारात्मक, सारगर्भित एवं स्वानुभूत प्रयास करेंगे। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ तथा राष्ट्र को ही परम् धर्म के रूप में स्वीकार करते हुए कोटि-कोटि भारतवासियों व भारतवंशियों तक आधुनिक विज्ञान के माध्यम से प्राचीनतम्, परंतु आधुनिक-वैज्ञानिक व अनुभूतिपूर्ण ज्ञान परंपरा का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना ही हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

Recent Post

Categories

Stay Connected

Popular Searches